Happy Valentine Day : वैलेंटाइन डे पर इन रोमांटिक संदेश के जरिए पार्टनर से कहें दिल की बात, बढ़ सकती हैं नजदीकियां

Happy Valentine Day Wishes, Quotes And Status In Hindi: आप भी अपनी प्रेमिका को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये रोमांटिक मैसेज, कोट्स आपके लिए खास हो सकते हैं. आइए जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
े

Happy Valentine Day Wishes, Quotes

Happy Valentine Day Wishes, Quotes And Status In Hindi: हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन का कपल्स पूरे साल इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन डे एक ऐसा अवसर होता है जब लोग अपने दिल की बात अपने पार्टनर से जाहिर करते हैं साथ रोमांटिक रिश्तों का जश्न मनाते हैं. इसके अलावा इस खास मौके पर कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज और कोट्स के जरिए वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी प्रेमिका को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये रोमांटिक मैसेज, कोट्स बेहद खास हो सकते हैं...

Advertisment


जैसे अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
कोई खूबसूरत सुबह हो किसी हसीन शाम के साथ.
Happy Valentine Day My Love

वो प्यारी सी हंसी वो खिलखिलाना उसका चेहरा,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना.
जब देखूं मैं उसको, तो उसका इस कदर शरमाना,
जैसे कि मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना.
Happy Valentine Day My Love

करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम्हारे जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले.
Happy Valentine Day My Love

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बायां करें हम आपको अपने इस दिल का हाल
तुम्हीं हो वो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.
Happy Valentine Day My Love

तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरा प्यार हो,
वैलेंटाइन डे के मौके पर सिर्फ यही दुआ है,
हमारा प्यार हमेशा सलामत रहे और कभी कम न हो.
Happy Valentine Day My Love

तू है मेरी हंसी और तूही मेरी मुस्कान का कारण,
वैलेंटाइन डे पर तुमसे यही दुआ करता हूं,
हमेशा साथ रहो, रहे हमारा प्यार मजबूत और सच्चा.
Happy Valentine Day My Love

Valentines Day 2025: दिल्ली की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन ड 

तुमसे हमेशा प्यार करने की चाहत है इन आंखों में,
इसी खास दिन पर होता है इश्क का इकरार,
मेरे प्यारे, हैप्पी वेलेंटाइन डे तुम्हारे साथ प्यार.
Happy Valentine Day My Love

Valentine Day History 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे? ये हैं इस दिन से जुड़ी दिलचस्प बातें

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

#valentinesday Valentines day happy valentines story of valentines day Valentines Day 2025 valentines day wishes
      
Advertisment