Valentines Day 2025: दिल्ली की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे, यादगार बन जाएगा पल

Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर जानें की सोच रहे हैं तो दिल्ली की ये जगहें आपके लिए खास हो सकती हैं.

Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर जानें की सोच रहे हैं तो दिल्ली की ये जगहें आपके लिए खास हो सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
aa

best tourist place

Valentines Day 2025: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर लोग अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर करने की सोच रहे हैं तो दिल्ली की ये रोमांटिक जगहें आपके लिए खास हो सकती हैं. 

Advertisment

लोधी गार्डन

दिल्ली के दक्षिणी मध्य इलाके में स्थित लोधी गार्डन पार्टनर के साथ टाइम बिताने के लिए शानदार हो सकता है. यहां आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इस गार्डन के अंदर आपको एक खूबसूरत झील भी देखने को मिलेगी. झील किनारे बैठकर अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बातें कर सकते हैं. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन जोर बाग है.

हौज खास

वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका के साथ घूमने के लिए हौज खास किला खास हो सकता है. यहां आपको हर जगह हरे-भरे घास के मैदान वाले पार्क, पानी से भरी झीलें, खाने के लिए रेस्तरां, बार और कैफे मिल जाएंगे हैं. यहां के कैफे से बाहर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है. वहीं हौज खास किले के पास से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है. इसका मेट्रो स्टेशन हौज़ खास है.

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

दिल्ली के साकेत में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. इस गार्डन में लगे फव्वारे आपके प्रेमिका का दिल खुश कर देंगे. इसका निकटतम मेट्रो स्टेशन साकेत गेट नंबर 2 है.

सेलेक्ट सिटी वॉक

सेलेक्ट सिटी वॉक दक्षिण दिल्ली के साकेत में एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल है. इस मॉल में 190 बैठने की क्षमता वाला मल्टीप्लेक्स, ओपन प्लाजा, फूड कोर्ट आदि हैं. इस जगह पर आप अपने प्रेमिका से साथ  घूमने जा सकते हैं. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन मालवीय नगर है.

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Best Tourist Places Valentines day happy valentine's day happy valentine's day my love India's Best Tourist Places Best Tourist Place history of valentine's day best tourist place in india Valentines Day 2025
      
Advertisment