Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने ही वाली है. फरवरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस दिन 7 से 14 फरवरी तक कई प्यार भरे दिन मनाएं जाते हैं. चलिए जानते हैं वैलेंटाइन वीक और किस दिन क्या-क्या मनाते हैं.

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने ही वाली है. फरवरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस दिन 7 से 14 फरवरी तक कई प्यार भरे दिन मनाएं जाते हैं. चलिए जानते हैं वैलेंटाइन वीक और किस दिन क्या-क्या मनाते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Valentine Week 2025

Valentine Week 2025: फरवरी का महीना शुरू होते ही लोगों को सिर्फ एक ही चीज का इंतजार रहता है और वो है वैलेंटाइन वीक का. ये वीक न सिर्फ कपल्स के लिए, बल्कि दोस्तों के लिए भी खास होता है. हर साल फरवरी महीने में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जो 7 दिनों तक चलता है. वैलेंटाइन वीक 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कपल्स इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए पहले से ही प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक 2025 कब से शुरू होगा.

Advertisment

वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत

वैलेंटाइन वीक हर साल 07 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है. इस साल भी वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और 14 फरवरी 2025 तक चलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट और किस दिन क्या है.

रोज डे 

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 07 फरवरी को रोज डे से होती है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक कहा जाता है, जबकि सफेद गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है.

प्रपोज डे 

08 फरवरी को प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं. अगर आप किसी को पसंद करते हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बिल्कुल खास है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप कुछ खास तरीकों से प्रपोज़ कर सकते हैं. 

चॉकलेट डे 

09 फरवरी को चॉकलेट डे के दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. चॉकलेट को प्यार और मिठास का प्रतीक कहा जाता है और यह इस दिन को मनाने का एक प्यारा तरीका है.

टेडी डे 

10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर प्यार और देखभाल का प्रतीक है, और टेडी बियर आपके पार्टनर को खास फील कराता है.

प्रॉमिस डे 

11 फरवरी को प्रेमी जोड़े जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने और हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं. रिश्ते को मजबूत करने के लिए यह दिन बेहद खास है.

हग डे 

12 फरवरी 2025 को हग डे पर प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. गले मिलना प्यार और स्नेह का प्रतीक है और यह दिन रिश्ते को और गहरा करता है.

किस डे 

13 फरवरी को किस डे पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार का इजहार करते हैं. यह दिन रोमांस और प्यार को समर्पित रहता है

वैलेंटाइन डे 

14 फरवरी वैलेंटाइन वीक का आखिरी और सबसे खास दिन होता है. इस दिन जोड़े उपहार, कार्ड और खास तोहफा देकर एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं. ये दिन पूरे हफ्ते का सबसे खास दिन होता है.

Valentine Day Kiss Day valentine week valentine day gift propose day happy Propose day date valentine day celebration Valentine Week Special Valentine day 2025 Valentine Week 2025
      
Advertisment