महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा पूरे मन और उल्लास से करते हैं. इस दिन की तैयारियां काफी पहले से ही शुरु हो जाती हैं. महिलाएं इस दिन पारंपरिक आउटफिट्स पहनती हैं. जिसमें वो काफी सुंदर लगती हैं. वहीं इस दिन ज्यादातर लड़कियां सूट ट्राई करती है. जिसमें कि वो काफी सूंदर लगती है. सूट आज भी फैशन में काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे है. अगर आप भी इस शिवरात्रि मंदिर जा रही है, तो ये सूट जरूर ट्राई करें.
ग्रीन सूट
महाशिवरात्रि के दिन आप ग्रीन ट्रेडिशनल सूट पहन सकती हैं. कहा जाता है कि शिवरात्रि पर ग्रीन रंग पहना शुभ होता है. इस सूट में आप किसी हसीना से कम भी नहीं लगेंगी.
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है और यह पूजा-पाठ के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको पारंपरिक और रॉयल लुक मिलेगा. जिसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी.
अनारकली सूट
आप शिवरात्रि पर फ्लोरल प्रिंट्स अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. यह आपके पूजा लुक को बेहद खूबसूरत बनाता है. अनारकली सूट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है. जो कि आपके लुक को काफी बढ़िया बना देता है.
कुर्ती और प्लाजो
आप पूजा के लिए कुर्ती और प्लाजो भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको लुक को और भी खास बनाता है. आप पीले, गुलाबी जैसे रंग की कुर्ती और प्लाजो इस दिन के लिए पहन सकती हैं.
शरारा
आप कंफर्ट कुछ ढूंढ रही है, तो आप शरारा भी ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप ट्रेडिशनल इयरिंग्स जरूर ट्राई करें. शरारा भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. अगर आप हैवी शरारा नहीं पहनना चाहती है, तो आप लाइट वेट शरारा भी ट्राई कर सकती है.
सिल्क सूट
महाशिवरात्रि पर आप सिल्क सूट भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लिए बहुत आरामदायक होता है और आपको खूबसूरत लुक भी देता है.
यह भी पढ़ें: पुरानी लिपस्टिक से नए शेड्स कैसे बनाएं? यहां जानिए दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका
यह भी पढ़ें: बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर पर रखीं इन चीजों से करें Nail Art, ट्रेंड में हैं ये डिजाइन