महाशिवरात्रि पर ट्राई करें ये आउटफिट्स, देखकर इंप्रेस हो जाएगा बॉयफ्रेंड

महाशिवरात्रि के दिन महिलाएं भगवान शिव की पूजा करती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती हैं. कुछ महिलाएं इस व्रत को अपने पति के लिए रखती है, तो कुछ अपने होने वाले पति के लिए रखती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आउटफिट्स

आउटफिट्स Photograph: (Social Media)

महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा पूरे मन और उल्लास से करते हैं. इस दिन की तैयारियां काफी पहले से ही शुरु हो जाती हैं. महिलाएं इस दिन पारंपरिक आउटफिट्स पहनती हैं. जिसमें वो काफी सुंदर लगती हैं. वहीं इस दिन ज्यादातर लड़कियां सूट ट्राई करती है. जिसमें कि वो काफी सूंदर लगती है. सूट आज भी फैशन में काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे है. अगर आप भी इस शिवरात्रि मंदिर जा रही है, तो ये सूट जरूर ट्राई करें. 

Advertisment

ग्रीन सूट

महाशिवरात्रि के दिन आप ग्रीन ट्रेडिशनल सूट पहन सकती हैं.  कहा जाता है कि शिवरात्रि पर ग्रीन रंग पहना शुभ होता है. इस सूट में आप किसी हसीना से कम भी नहीं लगेंगी. 

बनारसी साड़ी 

बनारसी साड़ी भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है और यह पूजा-पाठ के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको पारंपरिक और रॉयल लुक मिलेगा. जिसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी. 

अनारकली सूट 

आप शिवरात्रि पर फ्लोरल प्रिंट्स अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. यह आपके पूजा लुक को बेहद खूबसूरत बनाता है. अनारकली सूट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है. जो कि आपके लुक को काफी बढ़िया बना देता है. 

कुर्ती और प्लाजो 

आप पूजा के लिए कुर्ती और प्लाजो भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको लुक को और भी खास बनाता है. आप पीले, गुलाबी जैसे रंग की कुर्ती और प्लाजो इस दिन के लिए पहन सकती हैं. 

शरारा

आप कंफर्ट कुछ ढूंढ रही है, तो आप शरारा भी ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप ट्रेडिशनल इयरिंग्स जरूर ट्राई करें. शरारा भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. अगर आप हैवी शरारा नहीं पहनना चाहती है, तो आप लाइट वेट शरारा भी ट्राई कर सकती है.

सिल्क सूट 

महाशिवरात्रि पर आप सिल्क सूट भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लिए बहुत आरामदायक होता है और आपको खूबसूरत लुक भी देता है. 

यह भी पढ़ें: पुरानी लिपस्टिक से नए शेड्स कैसे बनाएं? यहां जानिए दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका

यह भी पढ़ें: बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर पर रखीं इन चीजों से करें Nail Art, ट्रेंड में हैं ये डिजाइन

 

 

 

 

 

 

Mahashivratri 2025 Mahashivratri Fashion tips Fashion News latest Fashion News in hindi outfits fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Happy Mahashivratri
      
Advertisment