Purani lipstick ko reuse kaise kare: हर महिला की कोई न कोई फेवरेट लिपस्टिक जरूर होती है. ऐसे में जब वो बिल्कुल खत्म होने वाली होती है तो न उसे फेंकने का मन करता है. ये भी समझ नहीं आता है कि उसे कैसे दोबारा इस्तेमाल करें. वहीं कई बार लिपस्टिक पुरानी होने पर कई बार वो ड्राई होने लगती है. ऐसे में आज यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे बताने जा रहे हैं कि पुरानी लिपस्टिक से नए शेड्स कैसे बनाएं? आप कुछ टिप्स फॉलो करके बची हुई पुरानी लिपस्टिक को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
पुरानी लिपस्टिक से कैसे बनाएं नया शेड?
अगर आपके पास कई लिपस्टिक पुरानी रखी हैं तो उनसे आप नया शेड तैयार कर सकती हैं. इसके लिए दो या दो से ज्यादा रंगों को मिक्स करके एक नया रंग तैयार करें.पहले लिपस्टिक को स्क्रैप करें. अब मिक्स करके पिघला लें. अब सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके लिपस्टिक कंटेनर में डालकर दोबारा जमा लें.
पुरानी बची लिपस्टिक को दोबारा कैसे करें इस्तेमाल?
ग्लिटरी लिपस्टिक
पुरानी लिपस्टिक से आप ग्लिटरी लिपस्टिक बना सकते हैं. इसके लिए पुरानी लिपस्टिक में थोड़ा सा ग्लिटरी आईशैडो मिला लें. इससे आपकी लिपस्टिक में शाइन आ जाएगी और यह पार्टी वियर लुक देगी.
मैट से ग्लॉसी लिपस्टिक
मैट लिपस्टिक से आप ग्लॉसी लिपस्टिक बना सकती हैं. इसके लिए उसमें थोड़ा सा लिप ग्लॉस मिक्स कर दें. इससे आपको एक हाई-शाइन, क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक और लिप ग्लॉस मिल जाएगा.
मॉइश्चराइजिंग लिप टिंट
लिपस्टिक ड्राई होने पर आप उससे मॉइश्चराइजिंग लिप टिंट बना सकते हैं. इसके लिए उसे लिप बाम के साथ मिक्स करें. इससे आपको एक मॉइश्चराइजिंग लिप टिंट मिलेगा.
कस्टमाइज्ड लिप पैलेट
पुरानी लिपस्टिक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक खाली मेकअप पैलेट में रखें और हल्की आंच पर पिघलाकर जमा लें. इससे आप अपना खुद का कस्टम लिप पैलेट बना सकती हैं, जिसमें कई शेड्स होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर पर रखीं इन चीजों से करें Nail Art, ट्रेंड में हैं ये डिजाइन