बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर पर रखीं इन चीजों से करें Nail Art, ट्रेंड में हैं ये डिजाइन

Fashion Tips: आप घर पर रखी कुछ चीजों की मदद से बिल्कुल फ्री में बिना पार्लर जाए ही नेल आर्ट कर सकती हैं.आइए जानते हैं इसका बिल्कुल आसान तरीका.

author-image
Neha Singh
New Update
Nail Art

Nail Art Photograph: (news nation)

Fashion Tips: खास मौकों पर नेल आर्ट कराना महिलाओं को बेहद पसंद होता है. वहीं बहुत सारी लड़कियां डेली लाइफ में भी नेल आर्ट करके अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाए रखती हैं. लेकिन बहुत सारी महिलाएं पार्लर में ज्यादा पैसे खर्च होने के डर से कभी नेल आर्ट नहीं करवा पाती हैं. उन्हें लगता है कि घर पर भी अगर वो नेल आर्ट ट्राई करेंगी तो उन्हें तमाम चीजों की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. आप घर पर रखी कुछ चीजों की मदद से बिल्कुल फ्री में बिना पार्लर जाए ही नेल आर्ट कर सकती हैं. हम आपको कुछ ऐसे Nail Art Designs के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों फैशन में हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

ईयरबड्स

आप घर पर कान साफ करने वाले ईयरबड्स से नेल आर्ट कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं. इसके बाद ईयरबड्स पर किसी दूसरे रंग की नेल पेंट लगाकर नाखूनों पर टेढ़ी-मेढ़ी लाइन बना लें.इसे आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी डिजाइन में तैयार कर सकती हैं. 

ब्यूटी ब्लेंडर

यूं तो मेकअप में ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल होता है. लेकिन आप इससे नेल आर्ट भी बना सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं. इसके बाद नेल पेंट से कलर कॉम्बीनेशन वाली दूसरी नेल पेंट को ब्लेंडर की टिप पर लगाकर नाखूनों पर टैप करते हुए छोटे गोले बनाएं. इसमें आप अलग-अलग कलर्स की नेल पेंट भी चुन सकती हैं. 

टूथपिक 

आप टूथपिक से भी नेल आर्ट कर सकती हैं. सबसे पहले अपने हॉफ नेल्स पर नेल पेंट लगाएं. इसके बाद स्माइलिंग फेस वाली नेल आर्ट बनाने के लिए टूथपिक के पिछले हिस्से को दूसरे कलर की नेल पॉलिश में डिप करके नाखूनों पर दो डॉट रख लें. अब टूथपिक के अगले हिस्से से डॉट के नीचे कर्व बनाते हुए स्माइलिंग फेस बनाएं.

हेयर पिन

हेयरस्टाइल बनाने के साथ आप हेयर पिन का यूज नेल आर्ट के लिए भी कर सकती हैं. इसके लिए आप जिग-जैग वाली हेयर पिन पर दूसरे कलर की नेल पेंट लगाकर किसी भी पैटर्न में नाखूनों पर अप्लाई करें. 

पेन की रिफिल 

पेन की रिफिल से भी आप घर पर बिल्कुल फ्री में बिना पार्लर जाए नेल आर्ट बना सकती हैं. इसके लिए नाखूनों पर ब्लैक या किसी अन्य कलर की नेल पेंट अप्लाई करें. अब व्हाइट या किसी कॉम्बीनेशन कलर वाली नेलपेंट को रिफिल के एंड्स पर लगाकर नाखूनों पर अपनी मनपसंद डिजाइन बना लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी होने वाली है तो खरीदें ये Honeymoon Dresses, रोमांटिक पलों की फोटोज आएगी लाजवाब

fashion news in hindi Fashion tips latest Fashion News in hindi latest Nail Art designs Which nail art is trending
      
Advertisment