शादी होने वाली है तो खरीदें ये Honeymoon Dresses, रोमांटिक पलों की फोटोज आएगी लाजवाब

Honeymoon Dresses For Couples: शादी के बाद अगर आप हनीमून पर जाने वाली हैं तो यहां से कुछ ड्रेस के आइडिया ले सकती हैं. इनमें आपके फोटो शानदार आएंगे.

author-image
Neha Singh
New Update
Honeymoon Dresses

Honeymoon Dresses Photograph: (social media)

Honeymoon Dresses For Couples: शादी के सारे रीति-रिवाज निभाने के साथ-साथ नए नवेले जोड़े को हनीमून पर जाने की एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है. इसके लिए कपल्स शादी से कई दिन पहले ही मार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर देते हैं. हर कोई हनीमून की रोमांटिक यादों को लाजवाब बनाने के लिए अपने-अपने हिसाब से प्लानिंग करता है. ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपने लिए हनीमून ड्रेसस (Honeymoon Dresses) सर्च कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है. यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी फैशन के आइडियाज लेकर आए हैं.  

Advertisment

बिकनी के साथ पहनें लॉन्ग श्रग 

अगर हनीमून पर आपका किसी समुद्र के किनारे जाने का प्लान है तो आप ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप लॉन्ग श्रग के साथ बिकनी की जगह शॉर्ट भी पहन सकती हैं. इससे साथ ही आप इसे हॉट टॉप के साथ भी कैरी कर सकती हैं. 

बीच वियर ड्रेस (Beach Dresses for Women)

हनीमून पर आप बीचवियर ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप शॉर्ट श्रग स्टाइल करें. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. गर्मियों का मौसम आने वाला है ऐसे में इस ड्रेस में आपको कूल लुक मिलेगा. 

शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल बिकनी

इंडियन गर्ल्स के लिए ये परफेक्ट ड्रेस है. इसमें ऐसा लगता है कि आपने मानो कोई शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखी है. इसमें फ्लावर प्रिंट से लेकर सिंपल लुक में कई ऑप्शन मिल जाएंगे.  खास बात तो ये है कि इसमें आप बड़ी आसानी से फोटोज भी क्लिक करवा पाएंगी.  

क्रॉप टॉप और थाई-स्लिट स्कर्ट सेट

अगर आप हनीमून पर बोल्ड फिगर को प्लांट करते हुए फोटोज लेना चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप और थाई-स्लिट स्कर्ट सेट पहन सकती हैं. इसके साथ आप ब्लैक कलर की जैकेट या श्रग भी ट्राई कर सकती हैं. 

शोल्डर स्ट्रैप बैकलेस मैक्सी ड्रेस

अगर आपको सिंपल लेकिन हॉट लुक चाहिए तो आप व्हाइट कलर में  शोल्डर स्ट्रैप बैकलेस मैक्सी ड्रेस खरीद सकती हैं. दिन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी के गहनों का दोबारा कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानिए आइडिया, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा नया लुक

latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Year 2025 Fashion Trends Latest Fashion Trends fashion trends fashion trends in hindi fashion news in hindi New Fashion Trends Honeymoon dresses for Couples Honeymoon Dresses
      
Advertisment