शादी के गहनों का दोबारा कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानिए आइडिया, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा नया लुक

Fashion Tips: लड़कियां ब्राइडल लहंगे से लेकर उसके साथ पहनने के लिए गहनों को खरीदने के लिए बहुत सारे मार्केट्स और स्टोर्स को एक्सप्लोर करती हैं, ताकि उन्हें बेस्ट चीज मिल पाए.

author-image
Neha Singh
New Update
jewellery for wedding

jewellery for wedding Photograph: (social media)

Fashion Tips: सभी लड़कियां अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखने के लिए बेस्ट से बेस्ट आउटफिट और ज्वेलरी खरीदने की कोशिश करती हैं. ब्राइडल लहंगे से लेकर उसके साथ पहनने के लिए ज्वेलरी को खरीदने के लिए बहुत सारे मार्केट्स और स्टोर्स को एक्सप्लोर करती हैं. लेकिन ये एक महंगा इन्वेस्टमेंट होता है. क्योंकि बहुत सारी लड़कियां बाद में इन दोनों की चीजों को कम ही यूज कर पाती हैं. कई बार उन्हें इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती है कि शादी के गहनों को कैसे रियूज किया जाए. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

हेयर स्टाइल के लिए यूज करें माथा पट्टी

शादी की ज्वेलरी में शामिल माथा पट्टी को आप हेयर स्टाइल के लिए यूज कर सकती हैं. अगर आपकी माथा पट्टी मांग टीके के साथ अटैच है, तो उसे अलग करें. इसके बाद उसे हेयर एक्सेसरीज की तरह यूज में लाएं. 

हैवी चोकर से बनाएं सिंपल नेकलेस सेट

शादी की ज्वेलरी में अक्सर लड़कियां हैवी चोकर लेना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप उसे दोबारा रियूज नहीं कर पा रही हैं तो इसकी तीन लेयर में से एक लेयर को कम कराएं. आप इसमें लगे हुक को हटा कर इसे असानी से अलग कर सकती हैं. इसके बाद इसे किसी भी साड़ी या आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं. 

लॉन्ग नेकलेस को करें ऐसे दोबारा इस्तेमाल

अगर आपने शादी के लिए लॉन्ग नेकलेस खरीदा था और उसे आप दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसे आप मार्केट में ज्वेलरी शॉप में जाकर लेयर में डिजाइन करवाएं. इसके बाद आप इसे किसी भी सिल्क साड़ी या सूट के साथ वियर कर पाएंगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri: साड़ी और सूट के लिए बेस्ट रहेंगी ये चूड़ियां, फैशन में हैं ये डिजाइंस

fashion news in hindi Fashion tips Fashion News latest Fashion News in hindi How to reuse wedding jewellery jewellery for wedding
      
Advertisment