/newsnation/media/media_files/2025/02/23/QuvMmk8VrDMkHjAGQ62m.jpg)
फ्लोर लेंथ सूट Photograph: (Social Media)
कोई भी फंक्शन हो या कोई भी त्योहार हो जिसमें लड़कियों को क्या पहने और अबकी बार कुछ अलग पहनते है दिमाग में आता है. लेकिन ऑप्शन में वहीं सूट होते है. जिन्हें पहनकर आप बोर हो जाते है. इन दिनोंफैशनके दौर में फ्लोर लेंथ सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में है. अगर इस बार आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती है, तो ट्राई करें ये फ्लोर लेंथ सूट जो कि आपके लुक में चार-चांद लगा देगा.
जॉर्जेट फ्लोर लेंथ सूट
आप जॉर्जेट फ्लोर लेंथ सूट ट्राई कर सकती हैं. इस सूट पके बॉर्डर पर लेस लगवा सकती हैं. जिससे इसका लुक और बढ़ जाएगा. इसके अलावा आप उसके दुपट्टे को डबल शेड में या फिर ऑर्गेंजा में ले सकते है. यह सूट दिन और रात दोनों के लिए बेहतर होगा. आप इसके साथ चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स सेट स्टाइल कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/WOXLpODdUNSrsHDOz7HB.jpg)
गोटा वर्क फ्लोर लेंथ सूट
अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती है, तो आप गोटा वर्क सूट ट्राई कर सकती है. ऐसे सूट पहनने पर लाइटवेट होते हैं, लेकिन इनका लुक हैवी नजर आता है. आप इसमें बेज कलर ट्राई कर सकती है. इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं. आप मेकअप के लिए इसमें ग्लॉसी टच दे सकती है. जिससे आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा.
कंट्रास्ट कलर फ्लोर लेंथ सूट
अगर आप कंट्रास्ट कलर फ्लोर लेंथ सूट ट्राई कर सकती है. इसमें आप ग्रीन कलर के सूट संग ब्लू कलर का पोल्का डॉट दुपट्टा पेयर कर सकती है. इसके अलावा आप ब्लू और ग्रीन कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती है. आप सूट के यॉक पर थ्रेड वर्क लुक करवा सकती है. आप इसकी स्लीव्स को फुल लेंथ में रख सकती है. इसके साथ आप भी लो बन बनाकर साइड फ्लाॅवर टक कर सकती हैं. मेकअप को आप मिनिमल लुक में रख सकती हैं.
ये भी पढ़ें-क्या है 'सोप नेल्स'? नेल आर्ट की जगह इस बार करें ये ट्राई
ये भी पढ़ें-20 साल पुरानी साड़ी को एक्ट्रेस रेखा की तरह स्टाइल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स