ब्यूटी और फैशन की दुनिया में रोज नए ट्रेंड्स आते रहते हैं. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड सामने आया है. 2025 में नेल आर्ट की जगह सोप नेल्स काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे काफी सारी लड़कियां करवा रही है. इनसे हाथों में फ्रेश और क्लीन लुक आता है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है 'सोप नेल्स' और आप इसे कैसे पा सकते हैं.
क्या है 'सोप नेल्स'
'सोप नेल्स' हाथों को फ्रेश और क्लीन लुक देता है. अगर आप भी क्लीन और फ्रेश दिखने वाले नेल्स चाहती हैं, तो यह मिनिमलिस्ट मैनिक्योर ट्रेंड आपके लिए परफेक्ट है. सोप नेल्स को उनकी नैचुरल, हल्की और ग्लॉसी अपीयरेंस के लिए जाना जाता है. यह स्टाइल मिल्की व्हाइट, सॉफ्ट बेज और पेल पिंक जैसे न्यूट्रल शेड्स का इस्तेमाल करता है, जिससे नेल्स बिल्कुल साफ-सुथरे और हेल्दी दिखते हैं.
हर मौके के लिए परफेक्ट
इसमें ज्यादातर डिजाइन्स या डेकोरेशन नहीं किए जाते है. जिससे यह सिंपल, एलिगेंट और क्लासिक लुक देता है. यह क्लीन गर्ल एस्थेटिक को काफी ज्यादा बढ़ावा देता है. जिसमें नैचुरल ब्यूटी को हाइलाइट किया जाता है. यह लो-मेंटेनेंस और वर्सटाइल स्टाइल है. जो कि प्रोफेशनल, कैजुअल और पार्टी हर मौके पर काफी ज्यादा परफेक्ट है.
कैसे करें 'सोप नेल्स'
न्यूट्रल टोन होने की वजह से यह हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है. अगर आप इस ट्रेंड को अपनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले नाखूनों को सही आकार दें. इसके लिए आपको ल्स को शॉर्ट या मीडियम लेंथ में राउंड या सॉफ्ट-स्क्वायर शेप में रखना पड़ेगा. इसके बाद कटिकल्स को क्लीन करें. इसके लिए एक्स्ट्रा स्किन हटाकर नाखूनों को एक स्मूद और ग्रूम्ड लुक दें.
ऐसे पाए ग्लॉसी लुक
अब बफिंग करें. इसके लिए नाखूनों को हल्के से बफ करें, जिससे उनकी नेचुरल ग्लॉसी फिनिश बनी रहे. अब इस पर बेस कोट लगाएं. इसके लिए एक हाई-क्वालिटी बेस कोट अप्लाई करें, जिससे मैनिक्योर ज्यादा समय तक टिका रहे. अब आप मिल्की व्हाइट, सॉफ्ट बेज या पेल पिंक में से कोई भी हल्का सा ट्रांसलूसेंट शेड चुनें और दो पतली लेयर अप्लाई करें. अब हाई-ग्लॉस टॉप कोट लगाएं. आखिर में शाइनी टॉप कोट लगाकर आइकॉनिक सोप-लाइक ग्लॉसी लुक को पाएं.
ये भी पढ़ें- 20 साल पुरानी साड़ी को एक्ट्रेस रेखा की तरह स्टाइल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स