/newsnation/media/media_files/2025/02/23/ynl31ev61TtozYSTxcHx.jpg)
रेखा Photograph: (Social Media)
Fashion Tips:हाल ही में करीना कपूर के कजिन भाई आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी हुई हैं. जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स आए थे. वहीं इस शादी में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने लाइमलाइट लूट ली थी. वहां पर जमकर उनके लुक की तारीफ हुई थी. उन्होंने अपने लुक से आज की हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस मौके पर रेखा ने 20 साल पुरानी साड़ी को अलग अंदाज में पहना था. वहीं इन दिनोंफैशनमें पुरानी साड़ी को रीयूज करने का ट्रेंड काफी ज्यादा चलन में है. आइए आपको बताते है कि आप भी पुरानी साड़ी को कैसे कैरी कर सकती है.
साड़ी में किया ये बदलाव
रेखा ने वेडिंग में शामिल होने के लिए 20 साल पुरानी साड़ी को अलग अंदाज में पहना था. रेखा ने 2005 में आई रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक के प्रीमियर के वक्त यही साड़ी पहनी थी. हालांकि इस बार उन्होंने इस साड़ी में कुछ एलिमेंट बदले हैं बल्कि स्टाइल करने का तरीका भी पूरी तरह से बदल गया था. तो अगर आप भी पुरानी साड़ी को कैरी करना चाहती है, तो आप इसके एलिमेंट में कुछ बदलाव कर सकती हैं. जिससे आपकी साड़ी और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगी.
जूलरी को ऐसे करें सेट
रेखा ने गोल्ड और ब्लैक सिल्क साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स वाले वेलवेट के ब्लाउज को कैरी किया है. उन्होंने इसमें चोकर नेकपीस, झुमका इयररिंग्स, मांगटीका और माथापट्टी भी शामिल की थी. उन्होंने चौड़े बैंगल के साथ ही स्टेटमेंट रिंग भी पहनी हुई है. जबकि गोल्डन इंट्रीकेट एम्बॉयडरी से सजे पोटली बैग की लटकन टीजिंग एलिमेंट एड कर रही है. आप भी अपनी साड़ी के साथ ऐसे जूलरी को सेट कर सकती है. जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.
बालों को ऐसे किया सेट
रेखा ने जूलरी को कानों और हाथों के अलावा बालों के जुड़े के बीचों-बीच भी मैचिंग स्टेटमेंट हेयर पिन लगाए हुए है. इसके अलावा उन्होंने सफेद गजरे को काफी खूबसूरती से लगा रखा है. इसके साथ उन्होंने रेड लिप्सटिक, माथे की बिंदी के साथ अपने लुक को कैरी किया है.
ये भी पढ़ें- सिंपल सूट के साथ इस तरह ट्राई करें लेयर नेकलेस, देखकर देवरानी-जेठानी भी चिढ़ जाएंगी