मानसून में कपड़ों की महक से छुड़ाना है पीछा, तो ट्राई करें ये नुस्खे

बरसात के मौसम में जो सबसे ज्यादा परेशानी होती है वो होती है कपड़े सुखाने की. मानसून में कपड़ों में धूप ना लगने की वजह से उनमें से अजीब सी गंध आने लगती है.

बरसात के मौसम में जो सबसे ज्यादा परेशानी होती है वो होती है कपड़े सुखाने की. मानसून में कपड़ों में धूप ना लगने की वजह से उनमें से अजीब सी गंध आने लगती है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Monsoon clothes smell

Monsoon clothes smell Photograph: (Freepik)

बरसात का मौसम काफी सुहावना और राहत भरा होता है, लेकिन ये मौसम अपने साथ जहां खुशियां लेकर आता है वहीं कई तरह की परेशानी भी लेकर आता है. इस मौसम में  कपड़े धोने और सुखाना काफी मुश्किल भरा होता है. बरसात के मौसम में हवा में नमी बढ़ने और कम धूप निकलने की वजह से कपड़ों में अजीब ही गंध आने लगती है. अगर आप भी कपड़ों की नमी से परेशान है तो ये उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

व्हाइट विनेगर

इसके लिए आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाइट विनेगर में एसिडिटी एसिड पाया जाता है जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार है. इसके लिए आपको एक बाल्टी में आधा कप विनेगर और आधा जग पानी मिलाकर एक घोल बना लें. अब इस घोल में कपड़ों को भिगाएं और फिर से वॉशिंग मशीन में डाल कर ड्राई कर लें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में नमी और गंध सोखने के गुण पाए जाते हैं. इसके लिए आपको आधा कप बेकिंग सोडा को डिटर्जेंट के साथ मिलाकर वॉशिंग मशीन में डालें और फिर कपड़े डाल दें. ये कपड़ों से बदबू को तो दूर करेगा ही साथ ही कपड़ों को साफ करने में भी मदद करेगा. कपड़ों को धोने के बाद भी अगर उसमें बदबू रह गई है तो कपड़ों को एक जिप लॉक बैग में रखें और उसमें बेकिंग सोडा छिड़क दें. इसे रात में भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ऐसा करने से बदबू बिल्कुल खत्म हो जाएगी.

नींबू का रस

नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो कपड़ों से बदबू को कम करती है. इसके लिए जब आप कपड़े धो रही हों तो उस पानी में आधा नींबू का रस मिला लें. फिर इसमें कपड़ों को अच्छे से भिगो दें और फिर कपड़ों को सूखाने के लिए रस्सी पर डालें. इसके अलावा आप नींबू के रस को एक पानी की बोतल में डालें और कपड़ों को रस्सी पर डालने के बाद उस पर स्प्रे कर दें.

ये भी पढ़ें- बिना Condom के शारीरिक संबंध बनाने से हो सकती है ये बीमारी, आप भी जान लें

ये भी पढ़ें- क्या आप भी इन काले डब्बों में रखते हैं खाना, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

 

monsoon lifestyle News In Hindi 4 effective home remedies for tonsils monsoon clothes smell remove odor from clothes natural deodorizing hacks
      
Advertisment