इन दिनों मार्केट में कई तरह के कंडोम आ रहे हैं. वहीं कंडोम के बिना शारीरिक संबंध करने वाले पुरुषों की संख्या कम नहीं है. खासकर युवा वर्ग के लड़के सेक्स के दौरान कंडोम पहन कर सेक्स करने से कतराते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना कंडोम के शारीरिक संबंध बनाने से कई तरह की दिक्कत हो सकती है. आइए आपको बताते है.
एचआईवी और एड्स
दरअसल, बिना कंडोम के शारीरिक संबंध बनाने से एचआईवी और एड्स जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है. डॉक्टर के मुताबिक, HIV का खतरा पार्टनर्स की संख्या और कंडोम के इस्तेमाल पर निर्भर करता है. इस बीमारी से बचने से लिए नियमित टेस्टिंग और PrEP (प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस) कराना चाहिए, जिससे खतरा कम होता है.
गोनोरिया (Gonorrhea)
गोनोरिया बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो कि Neisseria gonorrhoeae के कारण होता है. यह बीमारी कंडोम के बिना शारीरिक संबंध बनाने से होती है. रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी के मामले भारत में तेजी से फैल रहे हैं. इस बीमारी में पुरुषों और महिलाओं के रीप्रोडक्टिव सिस्टम को नुकसान पहुंचता है, जिससे बांझपन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
क्लैमाइडिया (Chlamydia)
क्लैमाइडिया यह भी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो बिना लक्षणों के भी फैल सकता है. स्टडी के मुताबिक, भारत में असुरक्षित यौन संबंध बनाने वाले 20-30 पर्सेंट युवाओं में क्लैमाइडिया का खतरा हो सकता है. जिसकी वजह से प्रेग्नेंसी में दिक्कत हो सकती है.
ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV)
ह्यूमन पैपिलोमावायरस एक वायरल इंफेक्शन है जो कि अनसेफ शारीरिक संबंध बनाने की वजह से होता है. इससे सर्वाइकल, कैंसर, एनल कैंसर और जेनिटल वार्ट्स जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
जेनिटल हर्पीस (Genital Herpes)
जेनिटल हर्पीस Herpes Simplex Virus (HSV) के कारण होता है और स्किन के संपर्क से फैलता है. वहीं कंडोम का इस्तेमाल करने से हर्पीस का खतरा 50-60 पर्सेंट तक कम हो सकता है.
सिफलिस (Syphilis)
सिफलिस क बैक्टीरियल इंफेक्शन है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सिफलिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर इलाज न हो तो यह हार्ट, ब्रेन और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है.
हेपेटाइटिस B और C
हेपेटाइटिस B और C असुरक्षित शारीरिक संबंध और ब्लड के माध्यम से फैलने वाले वायरल इंफेक्शन हैं. इससे लिवर कैंसर और सिरोसिस हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.