IRCTC के इस पैकेज से हो जाएगी मौज, कश्‍मीर की बर्फबारी देखने का सस्‍ते में मौका

कश्‍मीर की खूबसूरत वाद‍ियां दुन‍िया भर के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. कश्‍मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, कारग‍िल और श्रीनगर जैसी कई जगहें घूमने लायक हैं.  

कश्‍मीर की खूबसूरत वाद‍ियां दुन‍िया भर के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. कश्‍मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, कारग‍िल और श्रीनगर जैसी कई जगहें घूमने लायक हैं.  

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
srinagar

IRCTC Tour Package: वैसे तो टूर‍िस्‍ट घूमने के ल‍िए मार्च से जून तक का समय चुनते हैं और यही टूर‍िज्‍म का पीक समय होता है. लेक‍िन जब ह‍िमालय के पहाड़ों पर बर्फबारी होती है तो यह भी एक व‍िंटर पैकेज बन जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक शानदार पैकेज के बारे में जो कश्‍मीर को लेकर है. 

Advertisment

कश्‍मीर की खूबसूरत वाद‍ियां दुन‍िया भर के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. कश्‍मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, कारग‍िल और श्रीनगर जैसी कई जगहें घूमने लायक हैं. यह ऐसी जगह हैं जो श्रीनगर एयरपोर्ट के पास हैं. ऐसे में श्रीनगर के आसपास काफी जगहों पर कम समय में घूमा जा सकता है.  

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का ये है नाम 

इस टूर पैकेज के अंतर्गत गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर घुमाया जाएगा. आईआरसीटीसी का यह पैकेज उन यात्र‍ियों के ल‍िए है ज‍िनके पास समय कम रहता है और हवाई यात्रा को ज्‍यादा तरजीह देते हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MYSTICAL KASHMIR WINTER SPECIAL EX HYDERABAD है ज‍िसका पैकेज कोड SHA11 है. यह टूर पैकेज कुल 5 रातों और 6 दिनों का है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: मौत की धमकी देकर ट्रेन के ड‍िब्‍बे में हुआ, अपने ऊपर डाला पेट्रोल, फ‍िर...

सभी सुव‍िधाओं का रखा जाएगा ध्‍यान 

इस पैकेज की शुरुआत 21 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद से हो रही है. इस टूर पैकेज में शानदार सुविधाओं के साथ आईआरसीटीसी आपके खाने-पीने, ठहरने के ल‍िए होटल की व्‍यवस्‍था भी करता है. सुव‍िधाओं के ह‍िसाब से यह एक बजट पैकेज है. 

यह भी पढ़ें: 'लाल क‍िला मेरा है, सरकार ने क‍िया अवैध कब्‍जा...' सुल्‍ताना बेगम के दावे का द‍िल्‍ली हाई कोर्ट ने क्‍या क‍िया?

जेब से होगा इतना रुपया खर्च 

अब जान लेते हैं सबसे जरूरी बात क‍ि इस पैकेज के ल‍िए हमारी जेब से क‍ितने खर्च होंगे तो आईआरसीटीसी ने तीन प्रकार से इसकी कीमत रखी है. अगर आप अकेले हैं तो 43,670 रुपये किराया, दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 41,710...तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 41,050 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान सरकार के इस कदम से क‍िसानों की मौज, एक साल सीएम भजनलाल का हुआ पूरा तो खुला खजाने का मुंह

IRCTC Travel Travel News Lifestyle News lifestyle lifestyle News In Hindi irctc air tour package Travel News In Hindi Latest Travel News trending lifestyle news latest lifestyle news treding lifestyle news News nation lifestyle news time travel news IRCTC account Indain Railways/IRCTC latest lifestyle newsss latest lifestyle newss trending lifestyle newsnews IRCTC agent Indian Railway-IRCTC Latest News Today IRCTC Air Offers 2024 latest irctc tour packages
      
Advertisment