New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/13/4xd6eB1pWYaFP0cuqepI.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video: यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स के ससुराल पक्ष की जमीन दबंगों ने दबाई और 4 साल तक न्याय नहीं मिला तो उसने अनोखा कदम उठाया. उस शख्स ने ऐसा ड्रामा क्रिएट किया कि रेलवे स्टेशन पर हंंगामा मच गया. किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि इस मामले से कैसे निपटा जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रामा करने वाले शख्स की पहचान भारत भूषण के रूप में हुई. यह ड्रामा गजरौला से चलकर नजीबाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चांदपुर से बैठा और दिव्यांग के डिब्बे में चढ़ गया. उसके बाद डिब्बे को बंद कर लिया. जब वहां एक दूसरे दिव्यांग ने चढ़ने की कोशिश की. तब उसने डिब्बे को तो खोला नहीं बल्कि खुद पर पेट्रोल डाल लिया और डिब्बे में भी पेट्रोल डाल दिया. इससे लोग डर गए और यह ड्रामे शुक्रवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चला.
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन के लिए 'पुष्पा 2' ने बढ़ाई मुसीबत, संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिव्यांग जब डिब्बे में नहीं चढ़ पाया तो ट्रेन के गार्ड के पास गया. गार्ड ने हालात को समझा और पुलिस को भी बुला लिया. पुलिस ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वह तो जिद पर ही अड़ा रहा कि वह मरकर ही बाहर निकलेगा. अगर कोई कुछ ज्यादा करता तो वह अपने ऊपर पेट्रोल डालने लगता.
यह भी पढ़ें: आफत की दस्तक: घरों में कैद हो जाएंगे, IMD ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, लॉकडाउन की कर लो तैयारी!
जब ड्रामा करने वाला शख्स किसी से नहीं माना तो फिर उसके परिचितों और गांव से उसके ससुराल वालों को बुलाया गया. तब जाकर वह माना और इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत हुआ. बाहर आकर उसने बताया कि उसके ससुराल पक्ष की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. इस बात की शिकायत वह हर स्तर पर करीब 4 साल से कर रहा है लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा. इसलिए उसके पास इस ड्रामे को करने का कोई चारा ही नहीं बचा.