Weather Updates: देशभर के कई राज्यों में मौसम की चाल बदल रही है. कहीं जोरदार बर्फबारी तो कहीं बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. अब प्रशासन बिगड़ते मौसम में भी जब तक जरूरी न हो लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दे रहा है.
आईएमडी की ओऱ से चेतावनी जारी
आईएमडी यानी मौसम विभाग की ओर से देश के कई इलाकों को लेकर चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी राज्यों में मसौम का बदला मिजाज आने वाले दिनों में औऱ मुश्किलें बढ़ा सकता है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश औऱ उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी बदस्तूर जारी है. वहीं मैदानी इलाकों में भी शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कोल्डवेव बढ़ाएगी परेशानी
मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों खास तौर पर उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आने वाले कुछ दिन शीतलहर का प्रकोप लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. पश्चिमी राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में ये हफ्ता तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज करवा सकता है. इसके साथ ही सर्द हवाएं भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर अलर्ट जारी
पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, मिजोरम औऱ मणिपुर को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. यहां घना कोहरा या धुंध इतना बढ़ जाएगा कि वाहन चलाना तो दूर सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा हो सकता है. यही वजह है कि लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. क्योंकि धुंध और कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं.
क्यों बदल रही मौसम की चाल
मौसम की चाल बदलने के पीछे सबसे बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि दक्षिण भारत के कई राज्यों और शहरों में अच्छी बारिश हो रही है. इसमें केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक के तटीय इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं.
10 राज्यों में शीतलहर की चेतावनी
देश के 10 राज्यों में शीतल हर को लेकर भी आईएमडी की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है. इसमें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और हरियाणा प्रमुख रूप से शामिल हैं.