पहलगाम में घूमने लायक सबसे खूबसूरत जगहें, एक तो लगता है स्वर्ग से भी सुंदर

Best Places To Visit In Pahalgam: पहलगाम केवल एक ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक ताजगी से भरा एहसास है. यहां का हर कोना, हर वादी अंदर तक सुकून देती है. 

Best Places To Visit In Pahalgam: पहलगाम केवल एक ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक ताजगी से भरा एहसास है. यहां का हर कोना, हर वादी अंदर तक सुकून देती है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Places To Visit In Pahalgam

Best Places To Visit In Pahalgam Photograph: (Freepik)

Best Places To Visit In Pahalgam: अगर कहीं जन्नत है, तो वो है पहलगाम में! कश्मीर की वादियों में बसा यह छोटा-सा हिल स्टेशन, हर ट्रैवलर के दिल में अपनी खास जगह बना लेता है. चाहे आप नेचर लवर हों, एडवेंचर के शौकीन हों या बस सुकून की तलाश में निकले हों. पहलगाम आपको हर मोड़ पर एक नई खूबसूरती दिखाता है. देवदार के पेड़ों की खुशबू, झरनों की मीठी आवाज़ और बर्फ से ढकी पहाड़ियां. यहां के कोने-कोने में आपको किसी परी-कथा की दुनिया नजर आएगी.

Advertisment

गर्मियों में ट्रेंड कर रहे हैं ये 6 कूल ट्रैवल डेस्टिनेशन, पहाड़ों से लेकर बीच वाले स्थान हैं शामिल

Best Places To Visit In Pahalgam: बेहद खूबसूरत हैं ये 7 जगहें 

आप गर्मी की छुट्टियों में शांति, सुकून और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश में हैं, तो कश्मीर का पहलगाम आपके लिए एक परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन हो सकता है. देवदार के ऊँचे पेड़, झरनों की मीठी आवाज़, बर्फ से ढकी चोटियां और लोकल कल्चर का अनोखा अनुभव. ये सब कुछ आपको पहलगाम में देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पहलगाम के कुछ लोकप्रिय और दिल को छू लेने वाले पर्यटन स्थल के बारे में, जिन्हें आप अपनी Pahalgam Tourist Spots में शामिल कर सकते हैं. 

1. बेताब वैली

 बेताब वैली
Photograph: (Wikipedia)

 

बेताब वैली का नाम सुनते ही आपको अभिनेता सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म 'बेताब' याद आई होगी. इस फिल्म की शूटिंग यहीं हुई थी. बर्फीले पहाड़, बहती नदी और ग्रीन ओपन ग्राउंड. यहां आप पिकनिक से लेकर फोटोशूट तक करवा सकते हैं. रिवर साइड वॉक के लिए शानदार स्पॉट है. यहां पर आप लोकल फोटोग्राफर्स से ट्रेडिशनल शूट करवा सकते हैं. 

2. आरू वैली

आरू वैली
Photograph: (Wikipedia)

 

ट्रेकर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं. आप ट्रेकिंग या एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आरू वैली आपको जरूर पसंद आएगा. यहां से कोलाहोई ग्लेशियर और तर्सार-मर्सार झीलों के लिए ट्रेकिंग शुरू होती है. दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप इस Top Attractions In Pahalgam Kashmir में टेंट में कैम्पिंग कर सकते हैं. इस जगह पर घुड़सवारी भी बहुत अच्छी होती है. यहां आपको ग्लेशियर व्यू मिलेगा. 

3. चंदनवाड़ी 

चंदनवाड़ी 
Photograph: (Wikipedia)

 

यह जगह धार्मिक रूप से बेहद खास है, क्योंकि यही से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होती है. साथ ही, यहां की पहाड़ियों पर स्लेजिंग और स्नो प्ले एक्टिविटीज का मज़ा भी लिया जा सकता है. गर्मी के मौसम में यहां का बेस्ट टाइम मई से जुलाई है. वहीं, आपको स्नोफॉल का एक्सपीरिएंस लेना है, तो दिसंबर से जनवरी के बीच आएं. 

4. लिद्दर रिवर 

लिद्दर रिवर 
Photograph: (Wikipedia)

 

लिद्दर नदी की बहती धाराएं पहलगाम की रौनक हैं. यहां लोग राफ्टिंग, फिशिंग, और रिवरसाइड पिकनिक का आनंद लेते हैं. शाम के वक्त इसकी सुंदरता दोगुनी हो जाती है. यहां पर नदी किनारे बैठकर कश्मीरी चाय के साथ सूरज ढलते देखना, एक यादगार पल बन जाएगा.

यह भी पढ़ें: खिर्सू और नौकुचियाताल, ये 10 Best Hill Stations In Uttarakhand कश्मीर की वादियों से भी हैं बेहद खूबसूरत

5. बाइसारन 

बाइसारन 
Photograph: (Wikipedia)

 

पहलगाम से करीब 5 किलोमीटर ऊपर बसा बाइसारन, हरे मैदानों और चारों ओर बर्फीली पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इसे लोग मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहते हैं.घुड़सवारी से के लिए यह सबसे अच्छा टूरिस्ट प्लेस है. यहां का 360 डिग्री व्यू बिल्कुल भी मिस न करें. 

6. पहलगाम गोल्फ कोर्स 

7000 फीट की ऊंचाई पर बना यह गोल्फ कोर्स, न केवल खिलाड़ियों बल्कि ट्रैवलर्स के लिए भी एक अट्रैक्शन है. चारों तरफ पहाड़ों से घिरे इस कोर्स में वॉक करना भी एक अलग अनुभव है.

7. लोकल बाजार 

घूमने के बाद पहलगाम का लोकल बाजार ज़रूर जाएं. यहां से आप पश्मीना शॉल, ड्राई फ्रूट्स, हैंडमेड ज्वेलरी और कश्मीरी कढ़ाई वाले कपड़े खरीद सकते हैं. खरीददारी के दौरान लोकल दुकानदारों से जरूर बात करें, उनकी कहानियों में भी पहलगाम की रूह छुपी है.

 

 

Travel lifestyle Best Places To Visit In Pahalgam Pahalgam Tourist Spots Top Attractions In Pahalgam Kashmir Best Places To Visit Tourist Spots Pahalgam Kashmir
      
Advertisment