गर्मियों में ट्रेंड कर रहे हैं ये 6 कूल ट्रैवल डेस्टिनेशन, पहाड़ों से लेकर बीच वाले स्थान हैं शामिल

Summer Travel Destinations 2025: गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी का मन ट्रिप पर जाने का होता है. ऐसी जगह जहां ठंडी हवा हो, सुहाना मौसम हो और इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट करने लायक खूबसूरत जगहें हों. 

Summer Travel Destinations 2025: गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी का मन ट्रिप पर जाने का होता है. ऐसी जगह जहां ठंडी हवा हो, सुहाना मौसम हो और इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट करने लायक खूबसूरत जगहें हों. 

author-image
Priya Singh
New Update
Summer Travel Destinations 2025

Summer Travel Destinations 2025 Photograph: (Wikipedia)

Summer Travel Destinations 2025: गर्मियों की छुट्टियां और ट्रैवल का नाम सुनते ही हम अलग दुनिया में चले जाते हैं. मन में ठंडी हवा, पहाड़ों की हरियाली और समंदर की लहरें घूमने लगती हैं. आपके साथ भी ऐसा हो रहा है? इस साल की खास बात यह है कि साल 2025 में लोग केवल घूमने के लिए नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस और एस्थेटिक्स के लिए भी Travel कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शोकेस करने लायक लोकेशन, वर्केशन फ्रेंडली माहौल और लोकल कल्चर के साथ कनेक्शन. यही है इस साल की ट्रैवलिंग स्टाइल. तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार गर्मियों की छुट्टियां कहां बिताएं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आइए जानते हैं 2025 की गर्मियों में ट्रेंड कर रहे कुछ कूल और फ्रेश ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में. 

Advertisment

खिर्सू और नौकुचियाताल, ये 10 Best Hill Stations In Uttarakhand कश्मीर की वादियों से भी हैं बेहद खूबसूरत

1. मनाली, हिमाचल प्रदेश 

मनाली, हिमाचल प्रदेश 
Photograph: (Wikipedia)

 

मनाली हर बार की तरह इस बार भी गर्मियों में टॉप पर है. लेकिन इस बार लोग केवल रोहतांग पास या सोलांग वैली नहीं, बल्कि ओल्ड मनाली की कैफे लाइफ, वर्केशन ट्रेंड और लोकल कल्चर के लिए भी आ रहे हैं. आप सुकून के साथ थोड़ा एडवेंचर करना पसंद करते हैं, तो मनाली आपके Trending Travel Spots In India 2025 में शामिल हो सकता है. 

2. औली, उत्तराखंड

औली, उत्तराखंड
Photograph: (Wikipedia)

 

यहां आपको समर में स्नो वाली फील मिलेगी. जी हां, औली को अक्सर लोग विंटर डेस्टिनेशन मानते हैं, लेकिन 2025 में ये समर वीकेंड गेटअवे के लिए तेजी से ट्रेंड कर रहा है. ट्रेकिंग लवर्स और नेचर फोटोग्राफर्स इस परफेक्ट स्पॉट पर ढेर सारी फोटोग्राफी कर सकते हैं और घूमने के लिहाज से भी यह बढ़िया जगह है. 

3. गोकर्ण, कर्नाटक 

गोकर्ण, कर्नाटक 
Photograph: (Wikipedia)

 

बार-बार हरिद्वार और ऋषिकेश जाकर थक चुके हैं और अब किसी यूनिक प्लेस पर जाना चाहते हैं, तो कर्नाटक में स्थित गोकर्ण को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह भीड़ से दूर एक शांत और स्पिरिचुअल वाइब वाला बीच डेस्टिनेशन है. यहां का ओम बीच, हाफ मून बीच और लोकल संस्कृति लोगों को खूब पसंद आ रही है. 2025 की गर्मियों में ये डेस्टिनेशन ट्रैवलिंग ट्रेंड्स में भी ऊपर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Adventure के लिए बेस्ट है हिमाचल प्रदेश की ये जगहें, देखें लिस्ट

4. वायनाड, केरल 

वायनाड, केरल 
Photograph: (Wikipedia)

 

वायनाड इस साल काफी फेमस हो रहा है. केरल की हरियाली और ठंडी हवा, साथ ही हिल स्टेशन का फील. यह जगह कुल मिलाकर Cool Places To Visit In Summer India का परफेक्ट उदाहरण है. कपल्स और नेचर लवर्स को यह बीच डेस्टिनेशन पसंद आ सकता है. 

5. अंडमान और निकोबार 

अंडमान और निकोबार 
Photograph: (Wikipedia)

आप थोड़ा रॉयल और एक्सप्लोरिंग टाइप ट्रिप चाहते हैं तो अंडमान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां के शांत बीच, स्कूबा डाइविंग और ब्लू वॉटर 2025 में लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर भी अंडमान के हैशटैग्स तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. 

6. तवांग, अरुणाचल प्रदेश 

तवांग, अरुणाचल प्रदेश 
Photograph: (Wikipedia)

 

अब लोग पहाड़ देखने के लिए केवल हिमाचल या उत्तराखंड नहीं जा रहे, बल्कि नॉर्थ-ईस्ट की ओर भी बढ़ रहे हैं. तवांग एक शांत, ठंडी और कल्चर से भरपूर जगह है. यहां की मोनास्ट्रीज और लोकल फूड अब नए ट्रैवलर्स को खूब आकर्षित कर रहे हैं. ट्रैवल लवर्स के लिए यह नॉर्थ ईस्ट का नया स्टार बन चुका है. 

 

Travel lifestyle Summer Travel Destinations 2025 Trending Travel Spots In India 2025 Cool Places To Visit In Summer India Summer Travel Destinations Trending Travel Spots Cool Places To Visit
      
Advertisment