खिर्सू और नौकुचियाताल, ये 10 Best Hill Stations In Uttarakhand कश्मीर की वादियों से भी हैं बेहद खूबसूरत

Best Hill Stations In Uttarakhand: उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन न केवल आपको गर्मियों से राहत दिलाते हैं, बल्कि आपको प्रकृति के करीब भी ले जाते हैं. आपके समर वेकेशन ट्रिप में ये डेस्टिनेशन जरूर शामिल होने चाहिए. 

Best Hill Stations In Uttarakhand: उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन न केवल आपको गर्मियों से राहत दिलाते हैं, बल्कि आपको प्रकृति के करीब भी ले जाते हैं. आपके समर वेकेशन ट्रिप में ये डेस्टिनेशन जरूर शामिल होने चाहिए. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Hill Stations In Uttarakhand

Best Hill Stations In Uttarakhand, Photograph: (Freepik)

Best Hill Stations In Uttarakhand: आप गर्मियों की चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए किसी ठंडी और शांत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तराखंड के हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं. यहां की हरी-भरी वादियां, ठंडी हवा और हिमालय की खूबसूरत चोटियां हर किसी को आकर्षित करती हैं. फैमिली ट्रिप पर जाना हो या सोलो एडवेंचर की प्लानिंग कर रहे हों, उत्तराखंड में हर किसी के लिए कुछ खास है. आइए, जानते हैं उत्तराखंड के इन बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में, जहां जाकर आप गर्मियों में सुकून भरे पल बिता सकते हैं.

Advertisment

1. नैनीताल (झीलों का शहर)

Nainital
Photograph: (Freepik)

 

नैनीताल उत्तराखंड का एक प्रमुख हिल स्टेशन है, जो अपनी खूबसूरत नैनी झील और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां आप बोटिंग, नैना देवी मंदिर के दर्शन और स्नो व्यू पॉइंट से हिमालय की चोटियों का नजारा ले सकते हैं. Uttarakhand Hill Stations ट्रिप के दौरान नैनीताल की माल रोड पर घूमना और स्थानीय बाजार से शॉपिंग करना भी एक खास अनुभव होता है.

2. मसूरी (पहाड़ों की रानी)

मसूरी
Photograph: (Freepik)

 

मसूरी, जिसे 'क्वीन ऑफ द हिल्स' कहा जाता है, देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह शहर दिखने में इतना खूबसूरत लगता है कि इसके कोने-कोने को आप अपनी आंखों में बसा लेना चाहेंगे. यहां की केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा और गन हिल जैसे स्थान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. मसूरी की माल रोड पर टहलना और वहां की ठंडी हवा का आनंद लेना एक यादगार अनुभव है.

3. कौसानी (भारत का स्विट्जरलैंड

कौसानी
कौसानी, Photograph: (Freepik)

 

बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी को महात्मा गांधी ने 'भारत का स्विट्जरलैंड' कहा था. यहां से त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली जैसी हिमालय की चोटियों का 300 किलोमीटर चौड़ा विहंगम दृश्य दिखाई देता है. Uttarakhand Hill Stations कौसानी में रुद्रधारी फॉल्स, कौसानी टी एस्टेट और सुमित्रानंदन पंत म्यूजियम जैसे स्थान दर्शनीय हैं. 

यह भी पढ़ें: Adventure के लिए बेस्ट है हिमाचल प्रदेश की ये जगहें, देखें लिस्ट

4. औली (स्कीइंग का स्वर्ग)

औली
Photograph: (Freepik)

 

औली, चमोली जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी स्कीइंग स्लोप्स और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां की केबल कार राइड और गुरसों बुग्याल की ट्रेकिंग का अनुभव अविस्मरणीय होता है. गर्मियों में भी औली की हरियाली और ठंडी हवा मन को सुकून देती है.

5. खिर्सू (शांत और कम भीड़-भाड़ वाला स्थल)

खिर्सू
Photograph: (Freepik)

 

पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित खिर्सू एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है. यहां से हिमालय की 300 किलोमीटर चौड़ी रेंज का सुंदर दृश्य दिखाई देता है, जिसमें चौखंबा, नीलकंठ और हठी पर्वत शामिल हैं. खिर्सू की हरियाली और शांत वातावरण इसे एक परफेक्ट रिट्रीट बनाते हैं.

6. नौकुचियाताल (नौ कोनों वाली झील)

नौकुचियाताल
Photograph: (Freepik)

 नैनीताल जिले में स्थित नौकुचियाताल अपनी नौ कोनों वाली झील के लिए प्रसिद्ध है. यह झील 40 मीटर गहरी है और इसके चारों ओर हरियाली फैली हुई है. इस Himachal Tourist Places में बोटिंग, पैराग्लाइडिंग और फोटोग्राफी का आनंद लिया जा सकता है.

7. रानीखेत (सेना की छावनी और प्राकृतिक सौंदर्य)

रानीखेत
Photograph: (Freepik)

 रानीखेत, कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो अपने हरे-भरे गोल्फ कोर्स, झूला देवी मंदिर और चौबटिया गार्डन के लिए जाना जाता है. यहां से हिमालय की चोटियों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है, जो मन को शांति प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: बिहार के आसपास हैं ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, समर वेकेशन में कर सकते हैं ट्रिप प्लान

8. धनोल्टी (मसूरी के पास एक शांत स्थल)

धनोल्टी
धनोल्टी, Photograph: (Freepik)

धनोल्टी, मसूरी से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. यहां के इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर और आलू फार्म जैसे स्थान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. धनोल्टी की ठंडी हवा और हरियाली गर्मियों में सुकून देती है.

9. चोपता (मिनी स्विट्ज़रलैंड)

चोपता
Photograph: (Freepik)

चोपता को 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' कहा जाता है, जो अपनी हरियाली और त्रिशूल, नंदा देवी और चौखंबा जैसी हिमालय की चोटियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां से तुंगनाथ और चंद्रशिला की ट्रेकिंग का अनुभव अद्वितीय होता है.

10. भीमताल (शांत झील और प्राकृतिक सौंदर्य)

भीमताल
Photograph: (Freepik)

भीमताल, नैनीताल से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की भीमताल झील, हनुमान गढ़ी मंदिर और बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर जैसे स्थान दर्शनीय हैं. भीमताल की शांत वातावरण और हरियाली मन को सुकून देती है.

 

 

 

 

 

 

Travel lifestyle best hill stations Best Hill Stations In Uttarakhand Uttarakhand Hill Stations Himachal Tourist Places Hill Stations In Uttarakhand
      
Advertisment