Sawan Special Sweets :  सावन में ही तैयार होती है ये खास मिठाई, इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा फेमस

Sawan Special Sweets :  सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है. सावन आते ही मौसम में हरियाली के साथ मिठास भी घुल जाती है. वहीं इस मौसम में एक मिठाई काफी ज्यादा बिकती है जिसके लोग दीवाने है. आइए आपको इस मिठाई के बारे में बताते है.

Sawan Special Sweets :  सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है. सावन आते ही मौसम में हरियाली के साथ मिठास भी घुल जाती है. वहीं इस मौसम में एक मिठाई काफी ज्यादा बिकती है जिसके लोग दीवाने है. आइए आपको इस मिठाई के बारे में बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sawan Special Sweets

Sawan Special Sweets Photograph: (Freepik)

Sawan Special Sweets सावन का महीना जहां अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आता है. वहीं इस मौसम में कुछ खास चीजों को खाने की मनाही होती है, लेकिन इस मौसम में एक खास मिठाई खाई जाती है जो कि हर किसी की जबान पर होती है. सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्त उनकी भक्ति में लीन होते हैं और भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. वहीं सावन में एक मिठाई काफी ज्यादा फेमस होती है. आइए आपको उसके बारे में बताते है. 

घेवर 

Advertisment

इस मिठाई का नाम घेवर है. जिसका हर कोई दीवाना होता है. सावन का महीना शुरु होते ही आपको हर मिठाई  की दुकान पर घेवर मिल जाता है. लेकिन देश में कई ऐसी राज्य हैं जहां का घेवर पूरे भारत में मशहूर है. घेवर जो कि जालीदार बनावट का होता है. इसके साथ ही उस पर रबड़ी या फिर केसर की परत होती है. यह एक मिठाई नहीं एक परंपरा है. 

राजस्थान

राजस्थान का घेवर काफी फेमस होता है. कहा जाता है कि घेवर बनाने की शुरुआत राजस्थान के शाही दरबार से हुई थी. आप राजस्थान के जयपुर का घेवर खा सकते  हैं. 

दिल्ली 

राजस्थान के अलावा राजधानी दिल्ली में भी अब काफी स्वादिष्ट घेवर मिलते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको चांदनी चौक के घेवर का मजा एक बार जरूर लें.

हरियाणा

राजस्थान और दिल्ली के अलावा हरियाणा के पानीपत का घेवर भी खूब फेमस है. लोगों को पानीपत के समालखा का घेवर खूब पसंद आता है.  इनका घेवर इनता स्वादिष्ट और अनोखा है कि दूर-दूर से लोग इनके घेवर को लेने आते हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में भी बहुत ही स्वादिष्ट घेवर मिलता है. जो कि लोगों को खूब पसंद आता है. यूपी के बागपत ज‍िले में तो घेवर की एक अलग पहचान है.

ये राज्य भी है फेमस

गुजरात 

मध्य प्रदेश

बिहार

ये भी पढ़ें- रागी, ज्वार या फिर गेंहू, जानिए कौन से आटे की रोटी आपके लिए है फायदेमंद

ये भी पढ़ें- क्या ब्रेस्ट में गांठ होना हमेशा होता है स्तन कैंसर, इस तरीके से करें पहचान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ghevar recipe in hindi Ghevar Recipe At Home Ghevar Recipe Sawan special sweets ghewar सावन 2025 sawan 2025 lifestyle News In Hindi
Advertisment