Oral Health: दांतों और मसूड़ों के बीच पीली गंदगी जमने से स्ट्रोक का खतरा, शोध में खुलासा

Oral Health : यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना स्कूल ऑफ मेडिसिन की ओर से की गई स्टडी में इसका दावा किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Oral Health : यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना स्कूल ऑफ मेडिसिन की ओर से की गई स्टडी में इसका दावा किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Neha Singh
New Update
Plaque increases risk of stroke

Plaque increases risk of stroke Photograph: (news nation)

Oral Health : आजकल मुंह की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. वैश्विक स्वास्थ्य की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में दुनिया के करीब 3.5 अरब लोग मसूड़ों की बीमारी, दांतों में सड़न समेत कई बीमारियों की चपेट में थे. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मुंह की बीमारियां शरीर के अंगों को भी प्रभावित करती हैं. मुंह में सूजन होने से खून के थक्के जमने का भी डर रहता है. हाल में हुए शोध के अनुसार दांतों (teeth)और मसूड़ों (gums) के बीच पीली गंदगी जमने (Plaque) से स्ट्रोक आने का खतरा रहता है. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना स्कूल ऑफ मेडिसिन की ओर से की गई स्टडी में इसका दावा किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Advertisment

यहां हुआ शोध

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना स्कूल ऑफ मेडिसिन में न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सौविक सेन के अनुसार अध्ययन को जल्द ही लॉस एंजिल्स में होने वाले इंटरनेशनल स्ट्रोक कॉन्फ्रेंस में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुंह की बीमारियों का असर हमारे शरीर के अन्य हिस्सों पर भी पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: ब्राउन राइस के 5 साइड इफेक्ट्स, शौक से खाने वाले हो जाएं सावधान!

क्या होता है प्लाक? (What is plaque)

दांतों और मसूड़ों के बीच में फंसी पीली गंदगी को प्लाक कहते हैं. स्टडी में दावा किया गया कि जो लोग सप्ताह में कम से कम एक बार प्लाक को साफ करते हैं उनमें स्ट्रोक आने का खतरा  22 फीसदी कम होता है. ऐसे लोगों में एट्रियल फाइब्रिलेशन नाम की दिल की बीमारी का खतरा भी 12 प्रतिशत कम हो जाता है. 

प्लाक को कैसे हटाएं? 

  • सबसे पहले तो ये कोशिश करें कि आपके दांतों पर प्लाक जमे ही नहीं. इसके लिए आप रोजाना सुबह और रात में दांतों को ब्रश करें. 
  • प्लाक को हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें. तेल से ऑयल पुलिंग करने से आप प्लाक और कैविटी को कम कर सकते हैं. 
  • रात में खाना खाने के बाद खासतौर रोजाना मुंह को अच्छे से साफ करके ही सोने के लिए जाएं.
  • प्लाक को हटाने के लिए माउथवॉश का यूज करें. डॉक्टर की सलाह पर इसका इस्तेमाल करने से दांतों के बीच जमी गंदगी हटने लगती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दी में बीपी लो होने पर क्या करें? ये लक्षण दिखने पर अपनाएं घरेलू उपाय

health Lifestyle News lifestyle News In Hindi Plaque in teeth Plaque gums Plaque in gums Plaque increases risk of stroke
      
Advertisment