लड़की नहीं हो रही इंप्रेस, तो अपनाएं ये टिप्स खो बैठेगी दिल

लड़के अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं. वहीं कई बार लुक्स पर एफर्ट लगाने के बाद भी लड़कियां लड़कों को भाव नहीं देती हैं. तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

लड़के अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं. वहीं कई बार लुक्स पर एफर्ट लगाने के बाद भी लड़कियां लड़कों को भाव नहीं देती हैं. तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
relationship tips in hindi

relationship tips in hindi Photograph: (Freepik)

लड़कों की लाख कोशिश के बाद भी लड़कियां लड़कों को भाव नहीं देती है. लड़के अपने लुक्स को लेकर बहुत ही ज्यादा कॉन्शियस रहते हैं और उन्हें जहां भी शीशा दिख जाए, अपने बाल संवारने लगते हैं. लेकिन फिर भी कई बार लड़कों की लाख कोशिश के बात भी लड़कियां उन्हें भाव नहीं देती है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. जिन्हें देखते ही लड़कियां पहली नजर में ही आपको अपना दिल दे बैठेंगी. 

Advertisment

पहली पसंद

लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के काफी पसंद आते है और जिन लड़कों की बियर्ड नहीं होती है लड़कियों को वो लड़के काफी कम पसंद आते हैं. वहीं आपको दाढ़ी के साथ उसे सेट करवाने के भी जरूरत है. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका काफी अच्छा लुक आएगा. 

स्किन केयर

लड़कों को स्किन केयर का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है. ऐसे में स्किन केयर को सीरियसली लेने वाले लड़के लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं जो अपने चेहरे का ध्यान रखते हो. इसलिए पहले आप अपने लिए स्किन केयर रूटीन बनाएं.

बाल

लड़कियों को लड़कों के बाल काफी ज्यादा पसंद आते है. लड़कियां चाहती है कि लड़के अपने फेस कट के हिसाब से हेयर रखें और उनकी देखभाल भी अच्छे से करें. आप अपने बालों पर ध्यान दें और उन्हें सेट करें. 

हाइजीन

लड़कियों को अनहाइजीनिक चीजें पसंद नहीं होती. इसलिए कोशिश करें कि जब शरीर के बाल हद से  ज्यादा बढ़ जाएं तो उन्हें क्लीन या ट्रिम करना न भूलें.

बॉडी हेयर

कई पुरुषों के नाक और कान के बाल इतने बढ़ जाते हैं कि वो दिखने लगते हैं. भले ही लड़कों को फर्क न पड़े लेकिन लड़कियों को इन बातों से फर्क पड़ता है. ये भी एक कारण हो सकता है कि जब भी आप किसी लड़की से बात करने जाते होंगे तो आपकी खुद को लेकर लापरवाही से लड़की दूर भाग जाती होगी. इसलिए अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों के अनचाहे बालों को हटाना न भूलें.

ये भी पढ़ें- पार्टनर को Kiss करने वाले हो जाएं सावधान, फैल सकती हैं ये बीमारियां

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: डायबिटीज से हैं परेशान तो फॉलो करें बाबा रामदेव के ये उपाय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

relationship tips Relationship tips to stay fit Relationship Tips in hindi Good relationship tips best Relationship tips new relationship tips men mistakes to impress a women by looks
      
Advertisment