Baba Ramdev Tips: डायबिटीज से हैं परेशान तो फॉलो करें बाबा रामदेव के ये उपाय

Baba Ramdev Tips: भारत में डायबिटीज की बीमारी तेजी से फैल रही है. जिन लोगों को डायबिटीज है वह सब इस बीमारी से परेशान हैं. डायबिटीज को पूरी तरह से खत्म करने का कोई इलाज नहीं है.

Baba Ramdev Tips: भारत में डायबिटीज की बीमारी तेजी से फैल रही है. जिन लोगों को डायबिटीज है वह सब इस बीमारी से परेशान हैं. डायबिटीज को पूरी तरह से खत्म करने का कोई इलाज नहीं है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Tips

Baba Ramdev Tips Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Tips: इन दिनों डायबिटीज बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को हो रही है. स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल के कारण युवाओं में इस बीमारी का खतरा काफी बढ़ गया है. डायबिटीज अब एक आम बीमारी हो गई है. वहीं अगर सही टाइम पर शुगर लेवल को कंट्रोल ना किया जाए तो ये किडनी, हार्ट, ब्लड प्रेशर या आंखों की रोशनी पर असर कर सकती है. डायबिटीज को नॉर्मल करने के लिए आप बाबा रामदेव के ये उपाय अपना सकते हैं. 

Advertisment

छाछ के साथ एलोवेरा

छाछ के साथ एलोवेरा खाने से ब्लड शुगर का लेवल नॉर्मल हो जाएगा. आप इसे खाने के लिए एलोवेरा के कुछ टुकड़ों को काट लें. फिर उसके गूदे को छाछ के साथ मिलाकर पिएं. 

त्रिफला पाउडर

त्रिफला पाउडर कई दिक्कतों से निपटने में मदद कर सकता है. कब्ज से राहत पाने और आंत को सुधारने के लिए ये काफी अच्छा होता है. ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए भी ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

योगा 

स्वामी रामदेव डायबिटीज से छुटकारा पाने के लिए रोजाना कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका,
भ्रामरी, उद्गीथ और उज्जायी प्राणायाम करने का सुझाव देते हैं. यह योगासन ब्लड और शुगर के लेवल को नियंत्रण में रखने का काम करते हैं.

शहद 

 शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए प्याज, नींबू रस, अदरक का रस, लहसुन का रस एक-एक चम्मच ले और फिर इसे अच्छी तरह से पका कर गाढ़ा कर लें. फिर इसमें शहद मिलाकर रख लें. अब रोजाना एक चम्मच इसे पिएं. ये डायबिटीज के साथ कोलेस्ट्राल कंट्रोल में भी मदद कर सकता है.

 जूस 

स्वामी रामदेव डायबिटीज से निपटने के लिए कई तरह के नुस्खों को शेयर करते हैं. आप इस जूस को भी ट्राई कर सकते हैं. जिसे बनाने के लिए आपको एक करेला, एक खीरा और एक टमाटर के साथ 10 से 12 सदाबहार के फूल, थोड़ा एलोवेरा, अश्वगंधा, तुलसी, आंवला, गिलोय को मिलाएं और फिर एक जूस तैयार करें फिर इसे खाली पेट पिएं. 

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: वजन कम करना चाहते हैं तो बाबा रामदेव के इन योगा आसन को अपनाएं, मिलेंगे अच्छे फायदे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips hindi health tips Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV diabetes Baba Ramdev Ayurveda Ramdev controls diabetes control diabetes Baba Ramdev allopathy Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev tips
      
Advertisment