पार्टनर को Kiss करने वाले हो जाएं सावधान, फैल सकती हैं ये बीमारियां

अपने पार्टनर को हर कोई किस करता ही है. किस करने को प्यार जताने का तरीका माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आपके पार्टनर को किस करने से आपको कुछ बीमारियां हो सकती हैं. जो कि आपके लिए हानिकारक है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
kiss to your partner

kiss to your partner Photograph: (Freepik)

पार्टनर के साथ प्यार जताने के कई सारे तरीके है, लेकिन इन में जो आमतौर पर आजमाया जाता है वो किस है. ऐसा माना जाता है कि किस करने से आपका अपने पार्टनर के साथ बॉन्ड स्ट्रांग हो जाता है और आप इमोशनली भी जुड़ जाते हैं. किस करने के कई फायदे भी बताए गए है लेकिन सिर्फ फायदे ही नहीं इसके नुकसान भी है. किस करने से आप कई बीमारियां अपनी चपेट में ले सकते हैं. किस करते टाइम आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisment

किस करने से फैलने वाली बीमारी 

सांस संबंधी बीमारी

किस करने से सांस से जुड़ी बीमारी हो सकती है. लार के जरिए फ्लू या कोरोना वायरस फैल सकता है. तब जब किसी को पहले से ही सर्दी या जुकाम हो. इसके लिए फ्लू के दौरान अपने पार्टनर को किस ना करें. 

हेपेटाइटिस बी

पार्टनर को किस करने से हेपेटाइटिस बी का खतरा काफी ज्यादा रहता है. यह लार से भी फैल सकता है. 

ओरल इंफेक्शन 

पार्टनर को किस करने से ओरल इंफेक्शन का खतरा रहता है. जिसके कारण मसूड़ों में सूजन, सांसों से स्मेल जैसी दिक्कत हो सकती है. यह तब होती है जब ओरल हाइजीन खराब हो. 

हर्पीस

किस करने से हर्पीस होने का खतरा रहता है. यह एक वायरल संक्रमण है जो कि लिप्स या मुंह के पास छोटे-छोटे  छालों के रूप में दिखाई देता है. यह संक्रमित व्यक्ति को पहचानना मुश्किल होता है, क्योंकि इसके लक्षण कई बार दिखाई नहीं देते हैं. 

मोनोन्यूक्लिओसिस
 
किस करने से मोनोन्यूक्लिओसिस का खतरा रहता है. यह Epstein-Barr virus के कारण होती है. इसके लक्षण में  बुखार, गले में दर्द, थकान और लिम्फ नोड्स में सूजन शामिल हैं.

ये लोग रखें ध्यान

अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है, तो आप किस करने से पहले 100 बार सोचे जरूर.

बुज़ुर्ग, बच्चे, या कोई गंभीर बीमारी (जैसे कैंसर, HIV) से जूझ रहे लोगों को किस करने से बचना चाहिए.

बार-बार मुंह में छाले या इंफेक्शन होने पर किस न करें. 

अगर आपको हल्की सर्दी-जुकाम हो रखा है, तो आपको सावधानी रखनी जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: डायबिटीज से हैं परेशान तो फॉलो करें बाबा रामदेव के ये उपाय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

kissing partner पार्टनर को किस करने से क्या होता है पार्टनर को किस करने के नुकसान किस करने से क्या होता है STDs from kissing French kissing STD from kissing breast Physical Intimacy kiss
      
Advertisment