/newsnation/media/media_files/2025/03/20/7JE60mT0rwu4b89V85WI.jpg)
Ramadan 2025 Trends
Ramadan 2025 Trends: रमज़ान केवल रोज़ा रखने का महीना नहीं, बल्कि परिवार के साथ इसे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रिट करने का समय भी होता है. इस साल मार्च के अंत में रमज़ान खत्म होने वाला है. हर घर में सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं. हालांकि ईद के लिए अभी भी कुछ लोग होम डेकोरेटिव आइटम्स ले रहे हैं. इस पवित्र महीने में हमारा सबसे ज्यादा समय किचन में गुजरता है. इसलिए किचन का खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी है. हैप्पी एम्बिएंस से हमारा मन किचन में अच्छी तरह से लगेगा और हम खुश मन से कुकिंग कर सकेंगे. इसलिए बिना देरी किए अपने Lifestyle में कुछ शानदार शो पीसेज को जोड़ें. ये डेकोरेटिव आइटम्स आपके घर को एक क्लासी लुक देंगे और मेहमानों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा.
Ramadan 2025 Trends: एलिगेंट किचन डेकॉर आइटम्स से इफ्तार को बनाएं ग्रेसफुल
रमज़ान के मौके पर चाहे पारंपरिक तरीके से इफ्तार पकाना हो या खूबसूरत डाइनिंग टेबल सजानी हो. इस फेस्टिवल पर रूहानी फीलिंग जगाने में किचन की अहम भूमिका होती है. अगर आप भी इस बार अपने किचन को फेस्टिव लुक देने के लिए कुछ कोजी और फंक्शनल डेकोरेटिव आइटम्स ढूंढ रही हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम Fashion ट्रेंड के हिसाब से लेटेस्ट डिजाइन के शो पीसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने रमज़ान एम्बिएंस को स्पेशल बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन किचन डेकोर आइडियाज के बारे में, जो इस रमज़ान आपके घर को और खूबसूरत बना देंगे.
1. इफ्तार टेबल के लिए एलिगेंट टेबलवेयर
एक खूबसूरत ढंग से सजी डाइनिंग टेबल इफ्तार के अनुभव को कई गुना बढ़ा देती है. इस रमज़ान अपने रोजाना वाले सिंपल प्लेट्स और बाउल्स की जगह आप गोल्ड या सिल्वर एक्सेंट वाले रमजान-थीम टेबलवेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं. Kitchen Decor Items में आप इफ्तार ट्रे और टी सेट भी ले सकती हैं. स्टाइलिश सर्विंग प्लैटर्स और ट्रेडिशनल डेट ट्रे से इफ्तार पार्टी में चार चांद लग जाएगा. इस खास मौके पर ग्लासवेयर को भी अपग्रेड करें. रू अफ्ज़ा को खूबसूरत ग्लास में सर्व करें या कावा (अरबी चाय) को डेलिकेट कप्स में परोसें. डाइनिंग टेबल को क्लासी टच देने के लिए आप मैचिंग डिनर सेट ले सकती हैं. डाइनिंग सेट एक थीम में होने से डाइनिंग स्पेस एलिगेंट दिखता है.
2. फेस्टिव ग्लो के लिए वार्म लाइटिंग
लाइटिंग का माहौल पर बहुत असर पड़ता है. इसलिए रमज़ान पर सॉफ्ट और वार्म लाइटिंग रखें. इससे आपके घर में एक शांति और स्वागत भरा माहौल रहेगा. लो टोन लाइटनिंग के लिए आप डेकोरेटिव लैंटर्न ले सकती हैं. मोरक्कन स्टाइल लैंटर्न किचन काउंटर और शेल्फ में हल्की रोशनी के साथ इन्हें खूबसूरत लुक देते हैं. अलमारियों और शेल्फ के नीचे आप LED स्ट्रिंग लाइट्स लगा सकती हैं. इस Decorative Items For Kitchen से हल्की लाइटिंग मिलेगी. मॉडर्न लुक के साथ रमज़ान की स्पिरिचुअल फीलिंग को बढ़ाने के लिए पेंडेंट लैम्प्स सबसे अच्छा ऑप्शन होता है.
3. स्टाइलिश पेंट्री के लिए डेकोरेटिव स्टोरेज जार्स
रमज़ान के दौरान ड्राई फ्रूट्स, खजूर, मसाले और स्नैक्स की भरमार रहती है. तो क्यों न इन्हें सलीके से स्टाइलिश जार्स में स्टोर करें? पेंट्री को ऑर्गेनाइज और एस्थेटिक बनाने के लिए आप ग्लास या सेरामिक स्टोरेज जार्स ले सकती हैं. सुंदर कैलिग्राफी वाले लेबल्स से आप जार्स को एक पर्सनल टच दे सकती हैं. खजूर और मेवों को रखने के लिए ट्रेंडी जार्स परफेक्ट ऑप्शन हैं.
यह भी पढ़ें: Eid 2025 ईद के मौके पर पाना चाहती हैं खूबसूरत और आकर्षक लुक, ऐसी ज्वेलरी हो सकती है मददगार
4. टेबल रनर्स और प्लेसमैट्स से दें एक फेस्टिव टच
डाइनिंग टेबल को स्टाइलिश बनाने के लिए टेबल रनर्स और प्लेसमैट्स लिया जा सकता है. इससे डाइनिंग टेबल को रॉयल लुक मिलेगा और आप दोस्तों के बीच अपना खूबसूरत घर फ्लॉन्ट कर सकेंगी. इनदिनों गोल्ड एम्ब्रॉयडर्ड टेबल रनर Kitchen Decor Items का ट्रेंड काफी चल रहा है. इसलिए आप स्पेसियस डिजाइन का टेबल रनर ले सकती हैं. इफ्तार टेबल को और खूबसूरत बनाने के लिए ज्वेल टोन या मेटैलिक फिनिश वाले प्लेसमैट्स लें.
5. फ्लोरल और ग्रीनरी एक्सेंट्स से ताजगी लाएं
ताज़ा फूल या हरी पौधों की सजावट किसी भी किचन में फ्रेशनेस ऐड करती है. अगर आप भी अपने किचन एरिया में कुछ ग्रीनरी शामिल करना चाहती हैं, तो डाइनिंग टेबल या किचन काउंटर पर एक सजा हुआ फूलदान रख सकती हैं. इसमें खूबसूरत रंग वाले फूल रखें. लंबे समय तक प्लीजेंट एम्बिएंस बनाने के लिए ड्राय फ्लावर्स या आर्टिफिशियल ग्रीनरी Decorative Items For Kitchen लें. ये ज्यादा समय तक टिकते हैं और खूबसूरती भी बरकरार रखते हैं. इंडोर हर्ब गार्डन के लिए आप तुलसी, धनिया और पुदीना जैसे हर्ब्स किचन में उगा सकती हैं. ये इफ्तार डिशेज में आपके काम भी आएंगे.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।