/newsnation/media/media_files/2025/03/18/9R1LiZ4LZRRr6Ml1QtJo.jpg)
Ramadan Fashion Guide 2025
Ramadan Fashion Guide 2025: रमज़ान का पवित्र महीना न केवल इबादत और रोज़ों का समय होता है, बल्कि यह खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज में पेश करने का मौका भी देता है. खासतौर पर जब बात महिलाओं की फैशन की आती है, तो सभी महिलाएं कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आरामदायक होने के साथ ट्रेंडी भी. अगर आप भी रमज़ान में मॉडेस्ट Fashion को अपनाते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए है हैं कुछ शानदार फैशन टिप्स और बेहतरीन आउटफिट्स ऑप्शन. बजट फ्रेंडली दाम में आप इन्हें ले सकती हैं. इन क्लोदिंग पीसेज का मटेरियल सॉफ्ट है और ये ब्रिदेबल कपड़ों से बने हैं. फैशन एक्सेसरीज को भी आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.
Ramadan Fashion Guide 2025: ट्रेडिशनल ग्लैमर लुक के लिए ट्राय करें ये ड्रेसेस
इस लिस्ट में हमने सिंपल कुर्ता सेट से लेकर, ट्रेडिशनल लुक वाले अनारकली सूट और अबाया तक को शामिल किया है. चाहे आप मॉडर्न स्टाइल काफ्तान पहनने की सोच रही हों या फिर स्टाइलिश हिजाब और स्कार्फ. आपको यहां सब मिलेगा. आपके एलिगेंट लुक को एन्हेंस करने के लिए इस लिस्ट में हमने फैशन एक्सेसरीज को भी शामिल किया है. ये आपके Ramadan Fashion 2025 लुक को अपलिफ्ट करेंगे. इन सभी फैशन क्लोद्स और एक्सेसरीज को कैरी करना आसान है. इन्हें आप फेस्टिवल खत्म होने के बाद भी कैरी कर सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये सूटेबल हैं. इन सभी फैशन क्लोद्स और एक्सेसरीज में आपको कलर और डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे.
1. कुर्ता सेट्स
रमज़ान में ज्यादा देर तक आरामदायक रहना बहुत जरूरी है, और इसके लिए कुर्ता सेट्स सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं. हल्के कॉटन, रेयॉन या शिफॉन के फ्लोई कुर्ते आपको कंफर्ट के साथ एलिगेंट लुक देंगे. इस साल पेस्टल शेड्स जैसे पीच, लैवेंडर, बेबी ब्लू और हल्का गुलाबी रंग Ramadan Fashion Trends में हैं. इन्हें मैचिंग पलाजो या स्ट्रेट पैंट्स के साथ पेयर करें और अपने लुक को खूबसूरत बनाएं. अच्छी हाइट पाने के लिए इसके साथ हाई हील्स कैरी करें. इससे आपको खूबसूरती के साथ कॉन्फिडेंस भी मिलेगा.
2. अनारकली और फ्लेयर्ड गाउन
अगर आप कुछ ग्रेसफुल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो अनारकली सूट या फ्लेयर्ड गाउन एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है. रमज़ान की खास दावतों और इफ्तार पार्टियों के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. सिल्क, जॉर्जेट और नेट फैब्रिक के गाउन आपको रॉयल टच देंगे. आप चाहें तो इसे चिकनकारी या एम्ब्रॉइडरी वाले दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं. रमज़ान के महीने में ये आपके लिए कंफर्टेबल भी रहेगा.
3. अबाया और काफ़्तान
रमज़ान के दौरान मॉडेस्ट फैशन को फॉलो करने के लिए अबाया और काफ्तान एक शानदार चॉइस हैं. ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए अबाया में बेल्टेड स्टाइल, लेस डिटेलिंग या फ्लोरल प्रिंट्स को ट्राई कर सकती हैं. काफ्तान का लूज और फ्लोई लुक इसे Ramadan Fashion 2025 के दौरान सबसे ज्यादा आरामदायक आउटफिट्स में से एक बनाता है.
यह भी पढ़ें: समर लुक बनेगा ग्लैमरस इन Lakme Makeup Products के साथ! देंगे पिग्मेंटेशन और लॉन्ग लास्टिंग टेक्सचर
4. स्टाइलिश हिजाब और स्कार्फ
आप रमज़ान में हिजाब कैरी करना पसंद करती हैं, तो प्लेन या प्रिंटेड स्कार्फ को अपने आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. सिल्क, कॉटन और जॉर्जेट हिजाब फैब्रिक बेस्ट रहते हैं. क्योंकि ये हल्के होते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं. न्यूड टोन हिजाब इस साल काफी ट्रेंड में हैं, जिन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं. ये बजट फ्रेंडली रेंज में भी आते हैं. इससे इसे हर कोई आसानी से ले सकता है.
5. रमज़ान स्पेशल एक्सेसरीज
कोई भी आउटफिट तब तक पूरा नहीं लगता जब तक सही एक्सेसरीज के साथ उसे स्टाइल न किया जाए. रमज़ान में अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल ज्वेलरी जैसे पर्ल ईयररिंग्स, जड़ाऊ बैंगल्स और स्टेटमेंट रिंग्स पहन सकती हैं. इसके अलावा, जरी वर्क या हैंडक्राफ्टेड क्लच बैग्स भी आपके Ramadan Fashion Trends लुक को एलिगेंट बना सकते हैं.
6. हल्का और नैचुरल मेकअप
रमज़ान के दौरान मेकअप हल्का और नैचुरल रखना सबसे अच्छा रहता है. ग्लोइंग स्किन के लिए ड्यूई फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा का इस्तेमाल करें. अगर आपको थोड़ी शाइनी लुक पसंद है, तो गोल्डन या पीच हाइलाइटर भी अप्लाई कर सकती हैं. ध्यान रहे कि मेकअप से पहले आप प्राइमर लगाना न भूलें. इससे आपकी स्किन केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स से सुरक्षित रहेगी और आपको स्मूद मेकअप बेस भी मिलेगा.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।