सबसे मॉडेस्ट और ट्रेडिशनल लुक के लिए Hijabs For Jamat Ul-Vida का ट्रेंडी कलेक्शन, हर पल मिलेगा एलिगेंट लुक

Hijabs For Jamat Ul-Vida: जमात-उल-विदा पर स्टाइलिश तरीके से हिजाब कैरी करने के लिए अगर आप कुछ खूबसूरत डिजाइन के हिजाब ढूंढ रही हैं, तो इस लेटेस्ट कलेक्शन को एक्सप्लोर कर सकती हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Hijabs For Jamat Ul-Vida

Hijabs For Jamat Ul-Vida

Hijabs For Jamat Ul-Vida: जमात-उल-विदा में पहनने के लिए क्या आप खूबसूरत डिजाइन का हिजाब ढूंढ रही हैं, जो दिखने में सोबर-सा हो और जिसकी फैब्रिक क्वालिटी अच्छी हो? तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम जमात-उल-विदा पर पहनने के लिए कुछ शानदार डिजाइन के हिजाब का कलेक्शन लेकर आए हैं. ये हिजाब आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. ढेर सारे ऑप्शन होने की वजह से अगर आपको हिजाब चुनने में परेशानी हो, तो हमारे Fashion गाइड से मदद ले सकती हैं. यहां हमने कंफर्ट, एलिगेंट डिजाइन और आउटफिट ऑप्शन के हिसाब से हिजाब का सुझाव दिया है. 

Advertisment

ट्रेंडी डिजाइन और मजबूत क्वालिटी वाले Best Sports Shoes For Women, जिन्हें पहनकर पैरों को मिलेगी बेहतरीन ग्रिप

Hijabs For Jamat Ul-Vida: लाइट और फ्रेश लुक के लिए करें कैरी

रमजान का आखिरी जुमा मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन ये लोग खुदा की इबादत में पूरी श्रद्धा के साथ प्रार्थना करते हैं. इस मौके पर महिलाएं मॉडेस्ट फैशन के साथ-साथ हिजाब कैरी करती हैं. अगर आप भी इस पाक मौके पर ओढ़ने के लिए एक अच्छा सा Hijab For Namaz ढूंढ रही हैं, तो यह गाइड आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि हिजाब चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. कौन-से फैब्रिक का हिजाब लेना चाहिए. आजकल ट्रेंड में किस तरह के हिजाब चल रहे हैं. हिजाब के साथ आप किस तरह का फैशन एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं इत्यादी. 

हिजाब चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?

Hijab Burqa

क्योंकि जमात-उल-विदा एक ट्रेडिशनल फेस्टिवल है. इसलिए नया हिजाब लेने से पहले हमेशा उसके स्टाइल और कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें. सिंपल लुक और सटल कलर वाले हिजाब लें. इस दिन आपको पूरे समय हिजाब कैरी करना होता है, इसलिए कंफर्ट का भी ख्याल रखें.  सॉफ्ट और ब्रीदेबल फैब्रिक का हिजाब ही चुनें. आप Style Of Hijab का ध्यान रखती हों, तो अपने कपड़ों से मैचिंग या हल्का कॉन्ट्रास्ट हिजाब लें. इससे आपको प्यारा लुक मिलेगा. इस सिंपल ट्रेडिशनल फेस्टिवल पर ओवर मेकअप या एक्सेसरीज कैरी करने से बचें, ताकि आपको क्लासी और सोबर लुक मिले. 

हिजाब के बेस्ट फैब्रिक्स कौन-से हैं?

Floral Patterned Namaz Dupatta

हिजाब के लिए सही कपड़ा चुनना बहुत जरूरी है. लाइटवेट और सॉफ्ट टच वाले कपड़ें में आप पूरे दिन आरामदायक और खूबसूरत महसूस कर सकेंगी. शिफॉन का हिजाब हल्का ब्रीदेबल और एलीगेंट होता है. लाइटवेट होने की वजह से इसे आप आसानी से पूरे दिन कैरी कर सकती हैं. जॉर्जेट के हिजाब में आपको थोड़ा स्टिफ लेकिन स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक मिलेगा. कॉटन का Hijab For Namaz गर्मी के मौसम में पहनने के लिए बेस्ट होता है. क्योंकि यह पसीना सोखता है. शाइनी और रिच लुक के लिए आप सिल्क का हिजाब ले सकती हैं. खासतौर पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ पेयर करने के लिए ये हिजाब बेस्ट होते हैं. 

जमात-उल-विदा के लिए ट्रेंडी हिजाब स्टाइल्स

Triangle Hijab Burqa

जमात-उल-विदा में हमें सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करना बेहद पसंद होता है. इसके लिए हम ट्रेंडी डिजाइन के हिजाब पहनना पसंद करते हैं. यूनिक लुक के लिए आप हिजाब को अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपका हिजाब स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखे, तो यहां कुछ ट्रेंडी स्टाइलिंग टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप आजमा सकती हैं.

क्लासिक हेड-स्कार्फ स्टाइल

Printed Namaz Hijab

यह सबसे सिंपल और एलिगेंट हिजाब स्टाइल होता है. इस फैशन टिप्स में आप हिजाब को साइड-पिन करके सेट कर सकती हैं, जिससे यह पूरे दिन अपनी जगह बना रहे. 

टर्बन हिजाब स्टाइल

आप मॉडर्न और स्मार्ट लुक चाहती हैं, तो टर्बन Style Of Hijab कैरी कर सकती हैं. यह स्टाइल खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं.

क्रिस-क्रॉस हिजाब स्टाइल

क्रिस-क्रॉस हिजाब स्टाइल थोड़ा डिफरेंट और यूनिक लगता है, जिसमें हिजाब को फ्रंट से क्रॉस करके बैक पर टाई किया जाता है.

लेयरिंग हिजाब स्टाइल

अगर आप थोड़ा रॉयल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो लेयरिंग स्टाइल अपना सकती हैं. यह शरारा या अनारकली सूट के साथ बहुत अच्छा लगेगा. 

नियाज़ी हिजाब स्टाइल

यह ट्रेडिशनल लेकिन बहुत खूबसूरत स्टाइल है, जिसमें हिजाब को फ्रंट पर थोड़ा लूज रखते हैं और नेक के पास एक स्टाइलिश पिन लगा सकते हैं. 

Hijabs For Jamat Ul-Vida के साथ एक्सेसरीज कैरी करने का तरीका

Solid Hijab Burqa

हिजाब को स्टाइलिश बनाने के लिए आप कुछ सिंपल लेकिन क्लासी एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं. इन्हें पिन्स और ब्रूच से साथ स्टाइल किया जा सकता है. इससे हिजाब सही जगह पर रहेगा और आपके ट्रेडिशनल लुक को एक स्टाइल भी मिलेगा. मिनिमल लुक के लिए इसके साथ आप बड़े ईयररिंग्स की जगह छोटे और एलिगेंट स्टड पहन सकती हैं. जमात-उल-विदा पर अपना मेकअप हमेशा सॉफ्ट रखें. इससे आप नेचुरली खूबसूरत दिखेंगी. हल्का काजल, लाइट लिपस्टिक और वेल-ग्लोइंग स्किन. हिजाब में खूबसूरत दिखने के लिए बस इतना काफी है. इसके साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग इनर कैप लगाना बिल्कुल न भूलें. इससे हिजाब पूरे दिन अपनी जगह पर टिका रहेगा और स्टाइल भी एन्हेंस होगा.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Hijabs For Jamat Ul-Vida Hijabs Style Of Hijab फैशन न्यूज Hijab For Namaz fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi
      
Advertisment