Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये आउटफिट्स, देसी के साथ मिलेगा मॉर्डन लुक

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार बस आने वाला ही है. इस साल यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें सजती-संवरती हैं. इस दिन आप ये आउटफिट ट्राई कर सकते हैं.

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार बस आने वाला ही है. इस साल यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें सजती-संवरती हैं. इस दिन आप ये आउटफिट ट्राई कर सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
outfits

outfits Photograph: (Freepik)

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का जश्न ही नहीं बल्कि अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइलिश अंदाज में पहनने का मौका भी होता है. इस बार भाई बहन का प्यार जताने वाला यह खास दिन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं राखी के लिए मिठाई और गिफ्ट की तैयारी तो चल ही रही है लेकिन लड़कियों में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट अपने पहनावे को लेकर होता है. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है. भाई की कलाई पर बहन द्वारा बांधी गई राखी महज कोई धागे का टुकड़ा नहीं होती, इसके गहरे मायने होते हैं. आइए आपको राखी के आउटफिट बताते हैं. 

Advertisment

हल्के कपड़े 

अगर आपको हैवी कपड़ो पहनना पसंद नहीं है तो आप कुछ लाइट और कंफर्टेबल पहनावा चुन सकती है. जैसे कि शरारा सूट इसके साथ ही आप कंट्रास्टिंग पोटली बैग और मैचिंग जूती कैरी कर सकते हैं. वहीं आप इसके साथ झुमके, रिंग और ब्रेसलेट रख सकते हैं. 

सिंपल साड़ी 

अगर आप सिंपल साड़ी पहनना चाहती है तो इस बार प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ट्राई करें. यह लुक रॉयल भी लगेगा और बहुत ज्यादा ओवर भी नहीं होगा. इसके साथ आप कुंदन इयररिंग्स और हाथ में कड़ा पहन सकती है. वही हेयर स्टाइल में बन या हाफ टाइट बाल अच्छे लगेंगे. इस ड्रेस के साथ आप  मेकअप में ज्यादा कुछ न करें सटल लुक ही बेहतर रहेगा. 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर अपने हाथों में लगाएं भाई के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन

अनारकली सूट 

फेस्टिवल के लिए अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा ट्रेंडी भी टच चाहती है तो अनारकली सूट परफेक्ट रहेगा. फ्लोरल या जरीवाला अनारकली इस राखी पर खूब जाचेगा. इसके साथ झुमके और मोजरी या हिल्स कैरी करें. यह लुक खासकर तस्वीरों में बहुत अच्छा लगेगा. 

ये भी पढ़ें- इस 15 अगस्त पर ट्राई करें ये आउटफिट्स, देशभक्ति के साथ लगेगा फैशन का तड़का

टिश्यू सिल्क साड़ी 

टिश्यू सिल्क साड़ी न सिर्फ हल्कि होती है बल्कि इसे पहनकर आप काफी सॉफ्ट और एलिगेंट दिखेंगी. इसके साथ आप पर्ल इयररिंग्स और हल्का नेकपीस पहनें. बालों में लूस या साइड पिन्ड रखें और न्यूड टोन में मेकअप करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Fashion tips outfits raksha bandhan Happy Raksha Bandhan Raksha Bandhan 2025 Raksha Bandhan outfit
      
Advertisment