Independence Day 2025: हर साल लोग अपने-अपने तरीके से 15 अगस्त का जश्न मनाते हैं. कोई तिरंगा फहराता है, तो कोई देशभक्ति गीतों पर नाचता है तो कुछ लोग इस दिन देश भक्ति के रंगों में रंगे हुए खास आउटफिट पहनते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस स्वतंत्रता दिवस कुछ खास और हटकर पहनना चाहते हैं, तो अपने लुक में देशभक्ति का रंग जोड़ लें. यह आपको इस स्वतंत्रता दिवस एक बेहतरीन लुक देने के साथ देशभक्ति की फीलिंग भी देगा. देशभक्ति के रंगों में फैशन को कैसे जोड़े और इस स्वतंत्रता दिवस कौन से तिरंगा थीम वाले आउटफिट्स ट्राई करें.
ट्राई करें ये आउटफिट्स
ट्राई कलर आउटफिट
तिरंगे के तीन रंग केसरिया, सफेद और हरा मिलाकर आप एक बेहतरीन ड्रेस लुक बना सकते हैं. मार्केट में ट्राई कलर साड़ियां, कुर्ते, टी-शर्ट्स और दुपट्टे आसानी से मिल जाते हैं. जिसमें लड़कियां सफेद ड्रेस के साथ ट्राई कलर दुपट्टा पहन सकती हैं. वहीं लड़के ऑरेंज या ग्रीन कुर्ता पहनकर व्हाइट पजामा या जींस के साथ पहन सकते हैं.
स्लोगन टी-शर्ट
इन दिनों मार्केट में देशभक्ति से जुड़े स्लोगन वाले टी-शर्ट्स बहुत ट्रेंड में हैं. "वंदे मातरम", "जय हिंद" जैसे स्लोगन वाली टी-शर्ट्स स्टाइलिश भी हैं और मैसेज भी देती हैं. इन्हें आप सफेद जींस या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर अपने हाथों में लगाएं भाई के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन
एथनिक आउटफिट्स
इस दिन महिलाएं सफेद साड़ी, अनारकली या सूट पहन सकती हैं और इसके साथ तिरंगा दुपट्टा या चूड़ियां कैरी कर सकती हैं. वहीं पुरुष कुर्ता-पायजामा या कुर्ता-जींस पहन सकते हैं. यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा.
तिरंगा एक्सेसरीज
अगर आप सिंपल ड्रेस पहनना पसंद करते हैं, तो उसमें भी आप देशभक्ति का रंग भर सकते हैं कुछ छोटी लेकिन खास एक्सेसरीज जैसे महिलाएं तिरंगे की चूड़ियां, ईयररिंग्स, दुपट्टा या हेयर क्लिप इस्तेमाल कर सकती हैं.
मेकअप और नेल आर्ट
महिलाएं अपने मेकअप में भी देशभक्ति का टच ला सकती हैं. आईशैडो में केसरिया, सफेद और हरे रंग का यूज करें. ट्राई कलर नेल पेंट या नेल एक्सटेंशन से हाथों को भी खास बनाएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.