/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mehndi-2025-08-06-12-41-47.jpg)
mehndi Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mehndi-3-2025-08-06-12-41-58.jpg)
दोनों हाथों की मेहंदी
अगर आप दोनों हाथों में मेहंदी लगवाना चाहती है, तो आप ये वाली मेहंदी ट्राई कर सकती है. इस मेहंदी में एक हाथ में बहन हाथ में राखी ले रखी है. वहीं दूसरे हाथ में भाई बना हुआ है, जो कि अपनी बहन से राखी बंधवा रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mehndi-2-2025-08-06-12-42-34.jpg)
भाई बहन की नोक झोंक
इस मेहंदी में भाई बहन के बीच नोक झोंक दिखाई जा रही है. जब भाई बहन छोटे होते है, तो उनके बीच की नोक झोंक होती है. वहीं दूसरे हाथ पर मैसेज लिखा हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mehndi-1-2025-08-06-12-43-03.jpg)
राखी मेहंदी
अगर आप सिंपल मेहंदी लगाने की शौकिन है, तो आप ये वाली मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. इस मेहंदी में राखी बनी हुई और साथ ही प्यारे प्यारे तोहफे बने हुए है. यह मेहंदी सिंपल के साथ ही काफी स्टाइलिश है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mehndi-4-2025-08-06-12-44-51.jpg)
मिठाई खिलाती बहन
इस मेहंदी डिजाइन में बहन भाई को मिठाई खिला रही है और भाई बहन को गिफ्ट दे रहा है. इस डिजाइन में राखी की थाली भी रखी हुई है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mehndi-5-2025-08-06-12-47-11.jpg)
अरेबिक स्टाइल
अगर आपको मॉडर्न लुक पसंद है तो आप ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं. मेहंदी के इस बेल मेहंदी डिजाइन में सबसे ज्यादा अरेबिक स्टाइल या कट आउट डिजाइन की बेल को पसंद किया जाता है.