फ्लोरल पिंक लहंगे में बला की खूबसूरत नजर आई प्रिया सरोज, जानिए कीमत

Rinku Singh-Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने रविवार यानी 8 जून को लखनऊ के द सेंट्रम होटल में सगाई की. सोशल मीडिया पर हर कोई प्रिया सरोज के लहंगे की कीमत जानना चाहता है.

Rinku Singh-Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने रविवार यानी 8 जून को लखनऊ के द सेंट्रम होटल में सगाई की. सोशल मीडिया पर हर कोई प्रिया सरोज के लहंगे की कीमत जानना चाहता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Rinku Singh-Priya Saroj

Rinku Singh-Priya Saroj Photograph: (twitter)

Rinku Singh-Priya Saroj:  प्रिया सरोज के फ्लोरल पिंक लहंगे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां पर हर कोई उनके लहंगे की कीमत के बारे में सर्च कर रहा है. स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने रविवार यानी 8 जून को लखनऊ के द सेंट्रम होटल में सगाई की. इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र के दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. इस दौरान रिंकू सिंह सफेद शेरवानी में नजर आए तो प्रिया सरोज ने पिंक कलर के लहंगे में महफिल लूट ली. आइए जानते हैं कि प्रिया सरोज के इस लहंगे को किस डिजाइनर ने तैयार किया और इसकी कीमत कितनी है?

Advertisment

इस डिजाइनर ने तैयार किया लहंगा

बता दें कि प्रिया सरोज के फ्लोरल पिंक लहंगे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. हर कोई इस लहंगे की डिजाइनर और उसकी कीमत के बारे में सर्च कर रहा है. प्रिया सरोज के इस लहंगे को दिल्ली की मशहूर डिजाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया है. भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन के कॉम्बिनेशन से डिजाइन किए गए लहंगे ने प्रिया सरोज के लुक को निखार दिया. 

लहंगे की कीमत

प्रिया सरोज का लहंगा फ्लोरल एप्लिक वर्क और डायमंड ज्वैलरी के साथ बेहद आकर्षक लगा. वहीं, लहंगे के साथ नॉर्मल ब्लाउज, वॉल्यूमिनस स्कर्ट, और मैचिंग शीयर दुपट्टा शामिल था. इसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. इसके अलावा प्रिया ने अपने लुक को ड्रॉप इयररिंग्स और स्टोन डिटेलिंग वाली नेकलेस के साथ पूरा किया, जो उनके लहंगे के पेस्टल पैलेट के साथ एकदम सटीक नजर आया. प्रिया सरोज के लहंगे में फ्लोरल एप्लिक और स्टोन वर्क है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी कीमत 80 हजार से 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है. 

अंगूठियों की कीमत 

बता दें कि इस सगाई में रिंकू और प्रिया की अंगूठियां भी काफी ज्यादा चर्चा में रहीं. रिंकू सिंह ने मुंबई से अंगूठी मंगवाई है, जबकि प्रिया ने कोलकाता से रिंग ऑर्डर की. बताया जा रहा है कि दोनों अंगूठियों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें- जिंदगी प्यारी है, तो आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी, वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार

ये भी पढ़ें- साथ रहने से क्या लड़कियों की Period डेट हो जाती है सेम? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi Rinku Singh engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj Rinku Singh Priya Saroj Rinku Singh-Priya Saroj Engagement Rinku Singh-Priya Saroj Engagement Videos
      
Advertisment