जिंदगी प्यारी है, तो आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी, वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार

ज्यादातर भारतीय घरों में आपने देखा होगा कि वहां के लोग चावल से ज्यादा रोटी खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गेंहू की रोटी आपके लिए कितनी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती है. 

ज्यादातर भारतीय घरों में आपने देखा होगा कि वहां के लोग चावल से ज्यादा रोटी खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गेंहू की रोटी आपके लिए कितनी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गेहूं की रोटी

गेहूं की रोटी Photograph: (Freepik (AI))

उत्तर भारत के ज्यादातर घरों में रोजाना रोटी बनाई और खाई जाती है. जो कि गेहूं की रोटी होती है. वहीं गेहूं की रोटी के जितने फायदे है उतने ही उसके नुकसान है. वहीं उत्तर भारत में रोटी खाने का ज्यादा चलन है. लेकिन रोटी खाना आपके लिए कितना नुकसानदायक है ये आप नहीं जानते होंगे. आइए आपको बताते हैं कि रोजाना गेहूं की रोटी खाना आपके लिए कितना ज्यादा नुकसानदाय साबित हो सकता है.

Advertisment

रोजाना रोटी खाना

रोजाना रोटी का सेवन करना ठीक नहीं है. इससे सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकता है. रोटी के आटे में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन रोजाना इसका सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. 

डायबिटीज

गेहूं की रोटी में ग्लूटेन पाया जाता है जो कि शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है जिस वजह से डायबिटीज होने का खतरा बना रहता है. अगर आप लगातार गेहूं की रोटी खाते हैं तो यह सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. मौसम के अनुसार गेहूं की जगह दूसरे आटे से बनी रोटी का सेवन करना चाहिए. 

पाचन तंत्र

रोजाना गेहूं की रोटी खाने से पाचन क्रिया में दिक्कत आ सकती है. गेहूं में मौजूद ग्लूटेन की वजह से इसे पचाना मुश्किल होता है. रोजाना गेहूं की रोटी खाने से गैस की समस्या हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Sperm Quality: बेहतर स्पर्म क्वालिटी के लिए पुरुष रोज करें इन चीजों का सेवन, मिलेंगे अनेक फायदे

ये भी पढ़ें- साथ रहने से क्या लड़कियों की Period डेट हो जाती है सेम? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

वजन बढ़ना

गेहूं में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स से शरीर में कैलोरी का इनटेक बढ़ा देता है जिस वजह से मोटापे की समस्या आने लगती है. रोजाना गेहूं के आटे का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी हो सकती है. 

गेहूं की रोटी की जगह ट्राई करें ये रोटी 

 गेहूं के आटे की जगह आप रागी, बाजरा, जौ और मक्का के आटे का सेवन कर सकते हैं. मिलेट्स गेहूं के आटे का सबसे बेस्ट रिप्लेसमेंट है.   

ये भी पढ़ें- Office में बैठते ही आपको आती है नींद, तो आप हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार

ये भी पढ़ें- रशियन लड़कियां क्यों होती है इतनी सुंदर और हॉट? मुलायम स्किन का ये है राज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips three rotis in thali rotis properly side effects of eating chapatis wheat roti Wheat Roti Side Effects गेहूं की रोटी के नुकसान
      
Advertisment