दुनिया का सबसे महंगा आम, भारत के इस राज्य में पाया जाता है, जानिए इसकी कीमत

World Most Expensive Mango: भारत में सबसे स्वादिष्ट और रसीले आम अल्फांसो और हापुस आम होते हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में भी आमों की कई मंडियां लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम भारत के एक राज्य में मिलता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेेे

World Most Expensive Mango (freepik)

World Most Expensive Mango: गर्मी का मौसम आते ही बाजारों में आपको कई तरह के आम देखने को मिल जाते हैं. आम की क्वालिटी के हिसाब से कीमत भी अलग-अलग होती है. भारत में मुख्य रूप से अल्फांजो और हापुस आम की सबसे महंगी और रसीली किस्में मानी जाती हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में आम की कई किस्में बाजार में उपलब्ध होती हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम भारत के एक राज्य में मिलता है और इसकी कीमत क्या है? आइए जानते हैं भारत के किस राज्य में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा आम और इसकी कीमत एक फ्लैट के बराबर हो सकती है...

Advertisment

भारत के इस राज्य में उगाया जाता है दुनिया का सबसे महंगा आम

दुनिया का सबसे महंगा आम भारत के मध्य प्रदेश के जबलपुर में उगाया जाता है. मध्य प्रदेश में उगाए जाने वाले इस आम का नाम मियाजाकी है. इसका नाम जापान के मियाज़ाकी शहर से लिया गया है. इस आम की खेती के गर्मियों में होती है. इसलिए इस आम को सूरज का अंडा भी कहा जाता है. बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी के कोरियावां गांव में मियाजाकी आम की खेती शुरू हो गई है. आम की खासियत देखकर, बिहार के किसान भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. मियाजाकी आम गुलाबी और बैंगनी रंग का होता है, जो इस आम की सुंदरता को बढ़ाता है.

मियाजाकी आम की क्या है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपए प्रति किलो है. इसलिए इसकी खेती कड़ी सुरक्षा के बीच की जाती है. इसके लिए खेतों में सुरक्षा गार्ड खड़े किए जाते हैं, साथ ही कैमरों से भी निगरानी की जाती है. 

ये भी पढ़ें : शरीर के इस अंग के लिए फायदेमंद है धनिया का पानी, जानिए पीने का सही तरीका

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव ने बवासीर से छुटकारा पाने के बताए कारगर उपाय

मियाजाकी आम खाने के फायदे

भारत के मध्य प्रदेश में उगाने वाला दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी आम न सिर्फ महंगा और रसीला है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसका सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.

पुरुषों की यौन शक्ति को बेहतर बनाती है ये चीज, इसके एक नहीं बल्कि हैं कई फायदे

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Benefits of eating mangoes in summers Benefits of eating mangoes benefits of eating mango Benefit Of Mango Mango worlds most expensive mango
      
Advertisment