Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

How to Remove Tanning: गर्मियों के मौसम में टैनिंग जैसी समस्याएं होना आम हो जाती हैं, जो काफी समय तक धूप में रहने के कारण से होती हैं. ऐसे में टैनिंग को हटाने के लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

How to Remove Tanning: गर्मियों के मौसम में टैनिंग जैसी समस्याएं होना आम हो जाती हैं, जो काफी समय तक धूप में रहने के कारण से होती हैं. ऐसे में टैनिंग को हटाने के लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
skin tan to sun tanning

How to Remove Tanning

How to Remove Tanning: गर्मियां आते ही सनबर्न और टैनिंग जैसी कई समस्याएं आम हो जाती हैं, जो लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से होती हैं. घर से बाहर रहने वाले लोग टैनिंग से ज्यादा परेशान रहते हैं. टैनिंग में त्वचा पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं. गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए लोग अक्सर डी-टैनिंग का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, हर बार डी-टैनिंग करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है. ऐसे में आप होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से भी टैनिंग हटा सकते हैं. टैनिंग हटाने के लिए नींबू, शहद और बेसन को काफी कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं टैनिंग रिमूव करने के लिए आप किस तरीके से नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment

चेहरे से कैसे हटाएं टैनिंग-

नींबू और शहद का करें इस्तेमाल

गर्मियों में चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए आप नींबू और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो कालेपन को दूर करने में कारगर है. वहीं शहद त्वचा को नमी देता है. नींबू और शहद कई त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद है. इसके लिए शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और बाद में चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें. बेहतर नतीजों के लिए आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं.

नींबू-शहद और हल्दी का इस्तेमाल करें

टैनिंग हटाने के लिए आप नींबू और शहद में हल्दी मिलाकर भी लगा सकते हैं. हल्दी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करते हैं. लेकिन अगर आपको हल्दी से एलर्जी है तो आप केवल नींबू और शहद का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

नींबू-शहद और बेसन का इस्तेमाल करें

आप बेसन, नींबू और शहद का मिश्रण भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए बेसन और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. अगर आप इस पेस्ट को कुछ दिनों तक लगातार लगाते हैं तो लंबे समय तक टैनिंग और दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Forehead Tanning Home Remedies sun tanning skin tanning remove tanning How to remove tanning from forehead how to remove tanning from forehead in two days home remedies to remove tanning from forehead Summer Tanning Scrubs To Remove Tanning Anti Tanning Toner how to Remove Tanning Best Tanning Lotion
      
Advertisment