दुनिया में सबसे महंगे पासपोर्ट के मामले में मेक्सिको है नंबर वन, जानिए भारत का हाल

Most Expensive Passport: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार,दुनिया भर में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया में सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? टॉप-10 देशों की इस सूची में कौन-कौन से देश शामिल हैं?

Most Expensive Passport: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार,दुनिया भर में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया में सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? टॉप-10 देशों की इस सूची में कौन-कौन से देश शामिल हैं?

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Most Expensive Passport

Most Expensive Passport: आपने पासपोर्ट रैंकिंग के बारे में सुना होगा. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया भर के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता है. इस रैंकिंग में बताया गया है कि किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है. इस भारतीय वक्ता को पासपोर्ट हेनले स्टॉक में 82वां स्थान मिला है. वहीं, इस लिस्ट में सिंगापुर का पासपोर्ट टॉप पर है.

Advertisment

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार,दुनिया भर में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया में सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? टॉप-10 देशों की इस सूची में कौन-कौन से देश शामिल हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट सिंगापुर, यूएस या यूएई का नहीं है बल्कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट मेक्सिको का है.

दुनिया भर में सबसे महंगा पासपोर्ट

बता दें, मैक्सिकन पासपोर्ट की 10 साल की वैधता के लिए 19,481.75 रुपये की कीमत चुकानी होती है. वहीं, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 10 साल के पासपोर्ट की कीमत 13,868 से 19,041 रुपये देना होता है.

दुनिया भर में सबसे सस्ता पासपोर्ट

आइए जानते हैं अब देश के सबसे सस्ते पासपोर्ट के बारे में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पास दुनिया भर में सबसे सस्ता पासपोर्ट है. यूएई के लिए पासपोर्ट बनवाने में 1,400 रुपये का खर्चा लगता है. 

भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, जानिए इसके पीछे की वजह

इस लिस्ट में भारत इस नंबर पर

इस लिस्ट में भारत का नाम भी है, जो दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है. भारतीय पासपोर्ट की कीमत 1,524.95 रुपये है, जिसकी वैधता 10 साल है. यहां तक ​​कि हंगरी और स्पेन जैसे कुछ यूरोपीय देशों के साथ-साथ केन्या और दक्षिण अफ्रीका जैसे अफ्रीकी देशों के पास दुनिया के सबसे सस्ते पासपोर्ट हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

indian passport passport How To Make Passport Online E Passport Fake Passport maxico How to Apply Online Passport
Advertisment