भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, जानिए इसके पीछे की वजह

Indian Railway : भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है.भारतीय रेलवे जहां कई राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ती है, वहीं भारत का एक राज्य ऐसा भी है जहां आज भी एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है.

Indian Railway : भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है.भारतीय रेलवे जहां कई राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ती है, वहीं भारत का एक राज्य ऐसा भी है जहां आज भी एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

Indian Railway

Indian Railway : भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. भारतीय रेलवे पूरे विश्व में सबसे बड़ा नेटवर्क है. रोजाना रेलवे से लाखों यात्री यात्रा करते हैं. भारत में पहली बार रेलवे वर्ष 1853 में चली, तब से रेलवे में कई विकास हुए हैं. भारतीय रेलवे जहां कई राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ती है, वहीं भारत का एक राज्य ऐसा भी है जहां आज भी एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है. और उस राज्य में हर साल देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों नहीं है इस राज्य में कोई भी रेलवे स्टेशन.

Advertisment

कोई रेलवे स्टेशन नही है

भारत के सिक्किम राज्य में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं हैं.  बता दें, 16 मई 1975 को भारत में सिक्किम 22वें राज्य को विशेष रूप से भारत में शामिल किया गया था, लेकिन तब से लेकर आज तक यहां न तो कोई रेलवे स्टेशन है और न ही कोई रेलवे लाइन की व्यवस्था है.

ऊबड़-खाबड़ इलाका होने के कारण

सिक्किम में रेलवे ट्रैक के निर्माण में बाधा डालने वाले कारकों में भूगोल और ऊबड़-खाबड़ इलाका शामिल हैं. यह राज्य एक खड़ी ढलानों, गहरी घाटियों और समुद्री तटों वाला एक पहाड़ी राज्य है. ऐसे में यहां का ग्राउंड रेलवे नेटवर्क उतना मजबूत नहीं है जितना होना चाहिए. इस लिए यहां न तो कोई रेलवे स्टेशन है और न ही कोई रेलवे लाइन की व्यवस्था है.

बेहद खूबसूरत हैं यहां के सड़कें

भले ही भारत के  सिक्किम राज्य में कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है, लेकिन यहां बनी सड़कें बेहद खूबसूरत हैं. सिक्किम में एक से एक सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क है, और पास के राज्य पश्चिम बंगाल में बागडोगरा हवाई अड्डा है. अगर आपको ट्रेन से आना है तो आपको बंगाल के सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा है. जहां से आप वाहन के माध्यम से सिक्किम आराम से पहुंच सकते हैं.

हिल स्टेशनों पर क्यो होते हैं मॉल रोड, 99% लोग नहीं जानते होंगे इस नाम का मतलब!

रेलवे स्टेशन बन रहा है

जानकारी के मुताबिक, सिक्किम को अपना पहला रेलवे स्टेशन कुछ सालों बाद मिल जाएगी. जिसका काम चल रहा है. जिसका नाम 'रंगपो रेलवे स्टेशन' होगा. यह रेलवे स्टेशन रंगपो शहर और सिक्किम के तीन जिलों में सेवा प्रदान करेगा, जो पाकयोंग जिला, गंगटोक जिला और मंगन जिला हैं. जिसमें तीन प्लेटफार्म बनेंगे.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Indian Railway Sikkim indian railway big update Indian Railway breaking news all trains Indian Railways Indian Railway breking news
      
Advertisment