हिल स्टेशनों पर क्यो होते हैं मॉल रोड, 99% लोग नहीं जानते होंगे इस नाम का मतलब!

Mall Roads : शिमला, मनाली या मसूरी ये भारत के फेमस और बड़े हिल स्टेशन माने जाते हैं. लेकिन जब हिल स्टेशन पर कोई मॉल नहीं है तो फिर वहां मॉल रोड क्यों है? इस सड़क के नाम का क्या मतलब है?

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
d

Mall Roads

Mall Roads : शिमला, मनाली या मसूरी ये भारत के फेमस और बड़े हिल स्टेशन माने जाते हैं. सर्दियों के मौसम में इनकी रौनक और बढ़ जाती है. इन सभी हिल स्टेशन पर सर्दी के मौसम में लाखों पर्यटकों से भर जाता है. आपको इन जगहों के हिल स्टेशन पर मॉल रोड भी मिलेगी. जहां खाने-पीने की चीजें मिलती हैं और पर्यटक इस सड़क पर घूमने आते हैं. लेकिन सवाल ये है कि जब हिल स्टेशन पर कोई मॉल नहीं है तो फिर वहां मॉल रोड क्यों है? इस सड़क के नाम का क्या मतलब है? आप यहां गए होंगे, लेकिन इसके नाम का मतलब नहीं जानते होंगे. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे हिल स्टेशनों में मॉल रोड के बारे में...

Advertisment

अंग्रेजों ने बनवाया था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17वीं शताब्दी में मॉल रोड वह सड़क मानी जाती थी जहां पर्यटक टहलते थे और आसपास मनोरंजन से जुड़ी खाने पीने की दुकानें रहती थी. अंग्रेजों ने 18वीं शताब्दी में इस तरह की रोड अलग-अलग शहरों में बनवाईं थी. भारत में अंग्रेज गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों में रहते थे  वहां उन्होंने मॉल रोड की स्थापना की थी. इस खास सड़क पर मनोरंजन के लिए रेस्टोरेंट, दुकानें आदि भी वहां पर हुआ करती थीं.

सड़क को मॉल रोड क्यों कहा जाता है

अब लोगों के मन में सवाल है कि इस सड़क को मॉल रोड क्यों कहा जाता है? इस सड़क का एक नियम था. एक तरफ अफसर वैवाहिक बंधन में रहते थे और दूसरी तरफ अविवाहित अफसर में रहते थे. ब्रिटिश सेना ने इस रोड को मॉल रोड, नाम दिया था. जिसमें मॉल शब्द का मतलब है मैरिड अकॉमोडेशन एंड लिविंग लाइन रोड जिसे शॉर्ट में ‘Mall Road’ कहा जाने लगा.

बता दें, दूसरे शहरों में मॉल रोड पर गाड़ियां प्रवेश के लिए अलग-अलग पास बनवाना होता है. शिमला के मॉल रोड को भारत में सबसे खूबसूरत माना जाता है, लेकिन मसूरी वाली रोड भी काफी सुंदर है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

beautiful tourist place best tourist place in india Best Tourist Place mall road Tourist Place
      
Advertisment