New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/18/fathers-day-31.jpg)
Fathers Day 2022 Wishes( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस साल 19 जून, 2022 को फादर्स डे (father's day 2022) मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने पिता को ये शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें स्पेशल फील (Father's Day 2022 wishes) करा सकते हैं.
Fathers Day 2022 Wishes( Photo Credit : social media)
माता-पिता के बिना हमारा जीवन बिल्कुल (Father's Day 2022) अधूरा होता है. उनकी जगह हमारी जिंदगी में बहुत खास होती है. कहा जाता है कि मां के पैरों में जन्नत होती है. तो, वहीं पिता अपने बच्चों का सपोर्ट सिस्टम होते हैं. जिस तरह से मां अपने बच्चों पर प्यार लुटातीं है. उसी तरह से पिता अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं. पिता के हर फर्ज (Father's Day 2022 Wishes) के पीछे उनका प्यार और भावनाएं छिपी रहती हैं. इस साल 19 जून, 2022 को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने पिता को ये शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें स्पेशल फील (Father's Day 2022 Messages) करा सकते हैं.
यह भी पढ़े : Garuda Ghanti Benefits and Significance: गरुड़ घंटी बजाने से होते हैं बेहद लाभ, कई जन्मों के पापों का होता है विनाश
हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.
हैप्पी फादर्स डे 2022
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
Father's Day 2022
यह भी पढ़े : Lord Jagannath Quarantine: भगवान जगन्नाथ 14 दिन के लिए हुए क्वारंटाइन, बीमारी में अलग रहने का देते हैं संदेश
पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं.
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है.
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है.
Happy Father's Day 2022
मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता!!
Father's Day 2022 Wishes