fathers day 2022 significance (Photo Credit: social media )
नई दिल्ली:
इस साल 19 जून को पूरे भारत में फादर्स डे (father's day 2022) मनाया जाएगा. दुनियाभर के सभी पिता को सम्मान देने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे मनाने की परंपरा है. इस साल 19 जून 2022 को फादर्स डे (father's day 2022 date) मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी. फादर्स डे के दिन आप अपने पापा को कुछ अच्छा सा गिफ्ट करें. ताकि वो देखकर खुश हो जाएं. इस दिन आप अपने पिता से गिले शिकवे दूर करते हुए उन्हें भरपूर प्यार और इज्जत दें. इससे बड़ा गिफ्त उनके लिए कुछ और नहीं (happy father's day 2022) हो सकता है.
फादर्स डे 2022 महत्व
माता-पिता के प्रेम का वर्णन शब्दों में करने कठिन है. माता-पिता निःस्वार्थ भाव से बच्चों की सेवा करते हैं. पिता अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल भी होता है. पिता के पदचिन्हों पर बच्चे चलकर माता पिता का नाम रौशन करते हैं. पिता, पुत्र और पुत्री के स्वर्णिम भविष्य के लिए कठिन मेहनत करते हैं. पिता के प्यार और बलिदान के सम्मान हेतु हर साल 'फादर्स डे' मनाया जाता है. इस मौके पर लोग अपने पिता को गिफ्ट देकर, साथ में समय बिताकर, उनके कामों में हाथ बंटाकर उन्हें सम्मान (father's day 2022 significance) देते हैं.
यह भी पढ़े : Lord Jagannath Quarantine: भगवान जगन्नाथ 14 दिन के लिए हुए क्वारंटाइन, बीमारी में अलग रहने का देते हैं संदेश
फादर्स डे पर आधिकारिक घोषणा
साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया. साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया. बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया. 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन अवकाश (happy father's day 2022) की घोषणा की.