Suicide Case: आत्महत्या को एक मानसिक विकार माना जाता है. इसके बावजूद लोग इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं. हाल ही में इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन ने सुसाइड कर ली है. उनका शव गुड़गांव के सेक्टर 47 स्थित एक फ्लैट से बरामद किया गया. आरजे सिमरन की मौत के बाद मामलों ने विशेषज्ञों और सरकार को चिंता में डाल दिया है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा सुसाइड के मामले आते हैं.
हर साल बढ़ रहे सुसाइड के मामले
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक देश में हर साल आत्महत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है. साल 2022 में 1.71 लाख लोगों ने आत्महत्या की, जो साल 2021 की तुलना में 4.2% अधिक है. यह आंकड़ा 2018 की तुलना में 27% अधिक है. NCRB का कहना है कि 1967 के बाद से सबसे बड़ा आत्महत्या का मामला 2022 में दर्ज किया गया था.
इस शहर में सबसे ज्यादा युवा कर रहे सुसाइड
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवाओं में आत्महत्या के मामले सबसे ज्यादा डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं जिसके बाद वे आत्महत्या कर लेते हैं. NCRB के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले देश की राजधानी दिल्ली से सामने आए. दिल्ली में साल 2022 में 2760 लोगों ने आत्महत्या की. इसके बाद चेन्नई का नाम आता है, जहां 2699 लोगों ने सुसाइड किया. सुसाइड के मामले में यह तीसरे स्थान पर है, जहां 2292 लोगों ने सुसाइड की थी.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
पारिवारिक समस्याएं भी बन रही है आत्महत्या की वजह
सुसाइड के खतरनाक मामलों ने सरकार के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. ऐसे मामले ज्यादातर युवाओं के मामले में बढ़े हैं. सरकार का कहना है कि युवा तनाव के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं. आंकड़े के मुताबिक, कुल 32.4 फीसदी लोगों ने पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की, जबकि 17.1 फीसदी लोगों की आत्महत्या का कारण लंबा और लाइलाज बीमारियां था.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)