Advertisment

घरेलू चीजों के इस्तेमाल से जले हुए बर्तनों को चमकाएं, लगेंगे नए

इन 5 चीजों का उपयोग कर आपके जले हुए बर्तन एक दम नए लगने लगेंगे. 

author-image
Anjali Sharma
New Update
clean burnt utensils at home

clean burnt utensils at home( Photo Credit : Canva)

Advertisment

खाना कितना भी मजेदार हो लेकिन जब तक साफ-सुथरे बर्तन में न परोसा जाए तब तक कोई उसे खाना पसंद नहीं करेगा. किसी को भी गंदे और काले पड़े हुए बर्तन में खाना नहीं चाहेगा. बर्तन में दूध, कढ़ाई में सब्जी या कूकर में चावल या दाल जल जाएं तो अब आसानी से घर पर ही मिनटों में उन्हें चमकाया जा सकता है. राहत की बात यह है कि घर में रखी बहुत सारी चीजों से ही हमारे कई काम बन जाते हैं. खान-पान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली चीजों से ही हम रसोई (Kitchen) और घर में रखीं चीजों को संवार सकते हैं. हम आपको घरेलू चीजों के इस्तेमाल (Home Remedies) से बर्तनों को कैसे चमकाना है, यह बताएंगे. इन 5 चीजों का उपयोग कर आपके जले हुए बर्तन एक दम नए लगने लगेंगे. 

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

  • जले हुए बर्तन में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें.
  • इसके साथ 2 चम्मच नींबू का रस और 2 कप गर्म पानी डाल दें.
  • अब बर्तन को स्टील वूल (Steel wool) की मदद से रगड़ कर साफ कीजिए.

चाणक्य की यह नीति आपकी जिंदगी बदल देगी- Chanakya Niti: अगर चाहते हैं खत्म हो जाए आपके सारे दुख, अपनाएं ये उपाय

टमाटर का रस (Tomato Juice)

  • जले हुए बर्तनों को चमकाने के लिए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिला लें. 
  • अब इसे गर्म कर लें.

publive-image

नमक (Salt)

  • जले हुए बर्तन में नमक डालें.
  • अब पानी डालकर करीब 5 मिनट तक उबाल (Boil) लीजिए.
  • अब बर्तन को स्क्रबर की मदद से रगड़ कर साफ कीजिए.

publive-image

छोटी सी इलायची और इतने बड़े काम- इलायची सेहत के लिए बड़ा खजाना, इसे खाने से मिलेंगे ये 15 फायदे

नींबू (Lemon)

  • नींबू को काट कर बर्तन के जले हुए हिस्से पर लगा लें.
  • अब इसमें 2-3 कप पानी डालकर गर्म करें.
  • अब बर्तन को स्टील वूल की मदद से साफ करें.

publive-image

प्याज (Onion)

  • प्याज का एक टुकड़ा जले हुए बर्तन में डाल लीजिए.
  • इस बर्तन में पानी डालें और उबाल लें.

publive-image

ऐसे रहें स्वस्थ- जानें Surya Namaskar का सही तरीका, शरीर को बनाएगा निरोग और तेजस्वी

HIGHLIGHTS

  • जानिए, घरेलू चीजों के इस्तेमाल (Home Remedies) से बर्तनों को कैसे चमकाना है.
  • इन 5 चीजों का उपयोग कर आपके जले हुए बर्तन एक दम नए लगने लगेंगे.
  • अब आसानी से घर पर ही मिनटों में बर्तनों को चमकाया जा सकता है.
Clean burnt utensils at home home remedy Clean burnt utensils
Advertisment
Advertisment
Advertisment