Advertisment

बालों या कपड़ों पर चिपक गई है Chewing Gum, इन घरेलू नुस्खों से हट जाएगी तुरंत

सर्दी हो या गर्मी लोगों को च्वूइंग गम चबाना बेहद पसंद होता है. कई बार गलती से ये च्वूइंग गम (chewing gum removal) बालों में बुरी तरह से चिपक जाती है. तो, चलिए फटाफट देखें वो घरेलू नुस्खे जिससे आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से च्वूइंग गम हटा सकते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
how to remove chewing gum from hair

how to remove chewing gum from hair( Photo Credit : istock)

Advertisment

सर्दी हो या गर्मी लोगों को च्वूइंग गम चबाना बेहद पसंद होता है. लेकिन, कई बार गलती से ये च्वूइंग गम (chewing gum removal) या बबलगम बालों में बुरी तरह से चिपक जाती है. जो कि अक्सर स्कूल, ट्यूशन जैसी जगहों पर होता था. आज भी होता है. आज बच्चे खेल-खेल में बबलगम को कपड़ों पर चिपका लेते हैं. बालों में चिपकने की वजह से लोगों को अपने बाल कटवाने (how to remove bubble gum from hair) पड़ जाते हैं और जिन लोगों को बाल नहीं कटवाने होते वो महंगे ट्रीटमेंट के चक्‍कर में पड़ जाते हैं. जबिक वो ये नहीं जानते कि घर बैठे भी बड़ी आसानी से बालों से च्वूइंग गम को हटाया जा सकता है. इसके लिए बाहर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. तो, चलिए फटाफट देखें वो घरेलू नुस्खे जिससे आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से च्वूइंग गम (how to remove bubble gum) को हटा सकते है. 

यह भी पढ़े : Papaya Side Effects: इन बीमारियों से जूझ रहे लोग न लें पपीते का स्वाद, जान पर आ सकती है बात

मक्खन 
बाल हो या कपड़े मक्खन च्वूइंग गम को हटाने का बहुत पुराना तरीका है और हमेशा से ही काम आता है. अगर आपके बालों में च्वूइंग गम लग गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा-सा बटर लें और उससे बालों पर लगाकर हल्के-से मसाज करें. इसके बाद पानी की मदद 
से बालों को धो लें. च्वूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी और यकीन मानिए इसके बाद कभी भी च्वूइंग गम की वजह से बाल कटवाने की नौबत (Peanut butter to remove gum from hair) नहीं आएगी. 

बर्फ 
बालों में बबलगम या च्यूइंग गम चिपक गई है, तो इसे हटाने के लिए बर्फ (ice) के टुकड़े की मदद ली जा सकती है. बालों में जहा बबलगम चिपकी हुई है, उस जगह पर बर्फ का टुकड़ा रख दें. कुछ देर में ये सख्त हो जाएगी और आसानी से निकल जाएगी.

यह भी पढ़े : Sleeping With Socks On: रात में मोजे पहनकर सोने की है आदत, इन बीमारियों की है आहट

मेयोनीज दिखाएगी कमाल
मेयोनीज भी च्वूइंग गम को हटाने में काफी मददगार होती है. बस थोड़ी सी मेयोनीज अपने हाथों में लें और जहां पर च्वूइंग गम चिपकी है, वहां पर मेयोनेज लगाकर मसाज करें. बस इसके बाद आप कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. आखिरी में आप उंगलियों या कंघी की मदद से बालों में चिपकी च्वूइंग गम को निकाल लें और आखिरी में पानी की मदद से बालों (mayonnaise) को वॉश करें.

बेक‍िंग सोडा (Baking soda)
बेक‍िंग सोडा के फायदे तो कई हैं पर बालों से बबलगम न‍िकालने के ल‍िए भी इसका इस्तेमाल क‍िया जा सकता है. आपको बस एक ग‍िलास में 2 टेबलस्‍पून बेक‍िंग सोडा म‍िलाना है और उसे उस जगह पर लगाना है जहां बबलगम चिपकी हुई है. आप इस प्रोसेस को बबलगम न‍िकलने तक 3 से 4 बार र‍िपीट कर सकते हैं. 

mayonnaise Beauty Routine how to remove chewing gum from clothes how to remove chewing gum from clothes with ice Peanut butter to remove gum from hair ice baking soda chewing gum How to remove chewing gum from hair in Hindi chewing gum removal How to remo
Advertisment
Advertisment
Advertisment