Happy Diwali 2023 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपनों को दीजिए दिवाली की शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी भी होंगी बेहद प्रसन्न

Happy Diwali Wishes 2023: आज पूरे देश में दिवाली की धूम है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास शुभकामना संदेश.

Happy Diwali Wishes 2023: आज पूरे देश में दिवाली की धूम है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास शुभकामना संदेश.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Happy Diwali Wishes 2023

Happy Diwali Wishes 2023( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Happy Diwali Wishes 2023: आज पूरे देश में दिवाली की धूम है. भारत के अलावा और भी कई जगहों पर दिवाली का त्योहार मनाया जाने लगा है. पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस आए थे और तब से ही इस दिन को दिवाली के रुप में मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा भी की जाएगी. वहीं लोग एक दूसरों को दिवाली की बधाई भी देते हैं. ऐसे में दिवाली के शुभ अवसर पर आप इन खूबसूरत मैसेज के जरिए एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा दिवाली संदेश. तो चलिए जानते हैं. 

Advertisment

जगमग-जगमग आई दिवाली 
खुशियां ढेरों लाई दिवाली 
घर आंगन में खुशियां महके 
प्यार, स्नेह की रंगोली छाई 
दिवाली की हार्दिक बधाई और मंगलकामना

इस दीप पर्व आपका जीवन मंगलमय हो
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों, तन  निरोगी और रहे प्रफुल्लित 
दीपावली की आपके और आपके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं

खील बताशे और मिठाई देखो घर में रौनक आई 
मां की लक्ष्मी कृपा बने यूं, देखो हर घर में दिवाली आई 
एक नहीं है रौशन बेला दीप पर्व में कतार है आई 
मिठाई पटाखे, खिलते चेहरे रूप रंग की बहार है आई 
दीप पर्व की मंगलकामना और बधाई  

सुख-समृद्धिआपको मिले इस दीवाली
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
और लाखों खुशियां मिले इस दीवाली !
दिवाली की शुभकामनाएं !

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
दिवाली की शुभकामनाएं !

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते !
। शुभ दीपावलिः ।

गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान,
लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान।
यही कामना है हमारी, इस दिवाली
पाएं आप सुख-समृद्धि और मान सम्मान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!  

अपनों का प्यार लेकर आई दिवाली, बहुत खुशियां लाई दिवाली
धूमधाम से मनाओ दिवाली, आपको भी मुबारक हैप्पी वाली दिवाली

आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से, दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में, हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !

ये भी पढ़ें - 

Diwali Puja Shubh Muhurat 2023: दिवाली पर इस समय बनेंगे शुभ योग, जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 

Diwali 2023: दिवाली पर इस तरह दिखे छिपकली, छछुंदर, सफेद उल्लू और बिल्ली तो होती है धन की वर्षा

Diwali 2023: यूं करें दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा! भगवान ऐसे होंगे प्रसन्न

Source : News Nation Bureau

Happy Diwali Wishes Happy Diwali lifestyle News In Hindi Lifestyle News diwali diwali 2023
Advertisment