ये दिवाली अपनों के लिए बनाएं खास, इन हार्ट टचिंग मेसेजेस से सबको कराएं पास होने का अहसास

देशभर में दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार इस साल 4 नवंबर 2021 के दिन मनाया जाएगा. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है.

देशभर में दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार इस साल 4 नवंबर 2021 के दिन मनाया जाएगा. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
diwali meassages 2021

diwali meassages 2021 ( Photo Credit : News Nation)

देशभर में दिवाली का त्योहार इस साल 4 नवंबर 2021 के दिन मनाया जाएगा. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. कई दिन पहले से ही मां लक्ष्मी की पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं. पांच दिवसीय दिवाली की शुरूआत धनतेरस के दिन से होती है और भाई दूज के दिन समापन होता है. इस दिन अपनों के साथ ये त्योहार मनाने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन कई बार हम अपनों के साथ दिवाली के इस बड़े त्योहार पर साथ नहीं हो पाते. ऐसे में निराश न होकर इन प्यार भरे मेसेज से उन्हें दिवाली विश करें और उनके पास होने का अहसास कराएं. साथ ही, दिवाली पर ये शुभकामना संदेश आप अपने परिजनों और दोस्तों को भेज कर भी उनकी दिवाली मंगलमय होने की कामना कर सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिवाली पर चाहिए फेस पर जबरदस्त निखार, आजमाएं ये नुस्खे दमदार

1. आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर, मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर  
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना, जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना. 

2. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दिवाली मनाना.

3. हर दम खुशियां हो साथ कभी दामन ना हो खाली 
हम सब की तरफ से आपको हैप्पी दिवाली. 

4. चांद की चांदनी मुबारक, सूरज को 
रौशनी मुबारक, आप और आपके पूरे परिवार को  

5. लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने चांदी से भर जाए 
आपका घर-बार, आपके जीवन में आए खुशियां आपार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टी पर मेहमानों को खेलाएं ये इंटरेस्टिंग गेम्स, सब हो जाएंगे जबरदस्त एंटरटेन

6. दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाए, 
दुआ है कि चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए

7. नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिलें
दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें.

8. पटाखों की आवाज से गूंज रहा सारा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार मुबाराक हो आपको दिवाली का दिवाली का त्यौहार.

9. सागर भरी खुशियां आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबु 
दीपों का बहार, मुबारक को आपको, दिवाली का त्यौहार. 

10. सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपको परिवार को दिवाली की बधाई. 

diwali wishes happy diwali 2021 diwali wishes 2021 diwali messages 2021 diwali best wishes
      
Advertisment