Delhi Best Market For Christmas Shopping: राजधानी दिल्ली शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. शादी हो या पार्टी, दिल्ली में आपको कपड़े, गिफ्ट से लेकर सजावट तक हर फंक्शन के हिसाब से कपड़े, गिफ्ट्स से लेकर डेकोरेशन का सामान मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस के लिए शानदार शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं. आज हम आपको इस लेख में दिल्ली के सबसे बेस्ट शॉपिंग मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां आपको क्रिसमस ट्री से लेकर क्रिसमस के लिए गिफ्ट्स और सजावट का पूरा सामान सस्ते दाम में आसानी से मिल जाएगा. आइए जानते हैं दिल्ली के बेस्ट मार्केट्स के बारे में...
ये हैं क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली के सबसे बेस्ट बाजार-
दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट
क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट बेहद खास है. इस बाजार में आपको क्रिसमस के गिफ्ट्स और सजावट का बढ़िया सामान मिल जाएगा. अगर आप क्रिसमस ट्री तलाश रहे हैं, तो यहां सभी साइज वाले पेड़ आपको कम से कम रेट में मिल जाएंगे.
दिल्ली का INA मार्केट
क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली का आईएनए या दिल्ली हाट मार्केट भी इस तरह की शॉपिंग के लिए बेहद खास जगह है. यहां आपको हस्तशिल्प द्वारा क्रिसमस वाले कपड़े, चप्पल, डेकोरेशन का सामान आपको कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा.
दिल्ली का सदर बाजार
दिल्ली का सदर बाजार भी अपने खास कपड़ों और डेकोरेशन के सामानो की वेराइटी के लिए बहुत फेमस है. यहां आपको कम बजट में बहुत अच्छी क्रिसमस गिफ्ट्स की हाई क्वालिटी वाली चीजें मिल जाएंगी. आप क्रिसमस के शापिंग के लिए दिल्ली के सदर बाजार जा सकते हैं.
OYO New Rule: बाबू सोना OYO जाएं संभलकर! पार्टनर को Hotel ले जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, नहीं तो होगी परेशानी!
दिल्ली का कैलाश कॉलोनी मार्केट
क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली की कैलाश कॉलोनी का मार्केट अच्छा हो सकता है. यहां पर आपको क्रिसमस की चीजें थोड़ी महंगी मिल सकती हैं. इसके अलावा आप क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली के खान मार्केट, जर्मन क्रिसमस मार्केट, लंदन क्रिसमस मार्केट अच्छी जगह हो सकती हैं.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!