OYO New Rule: बाबू सोना OYO जाएं संभलकर! पार्टनर को Hotel ले जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, नहीं तो होगी परेशानी!

OYO Hotel New Rules : आजकल OYO होटल गर्लफ्रेंड ले जानें के लिए बेहद खास जगह बन गया है. जहां आप एकांत में अपने गर्लफ्रेंड के साथ समय बीता सकते हैं. अगर आप भी गर्लफ्रेंड के साथ  OYO होटल जा रहे हैं तो आपको कुछ नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
d

OYO Hotel New Rules

OYO Hotel New Rules : आजकल OYO होटल गर्लफ्रेंड ले जानें के लिए बेहद खास जगह बन गया है. जहां आप एकांत में अपने गर्लफ्रेंड के साथ समय बीता सकते हैं. अगर आप भी गर्लफ्रेंड के साथ  OYO होटल जा रहे हैं तो आपको कुछ नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि हाल ही में कंपनी ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. आइए जानते  OYO होटल  के नए नियम के बारे में विस्तार से...

Advertisment

बता दें OYO होटल में जाने से पहले हर कोई ये सोचता है कि हमारे लिए कौन सा होटल सही और सुरक्षित रहेगा? अगर आप अपने गर्लफ्रेंड के साथ OYO होटल जा रहे हैं तो सबसे पहले सुरक्षा के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है. कई बार आप कम पैसे देने की वजह से OYO होटल बुक कर लेते हैं जहां आपको सुरक्षा को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बुक करते समय ओयो वेलकम कपल्स का चुनाव करें

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किसी भी शहर में OYO होटल बुक कर रहे हैं, तो बुक करते समय फ़िल्टर में केवल “ओयो वेलकम कपल्स” का चुनाव करें. अगर आप OYO ऐप में रिलेशनशिप मोड को भी सक्षम कर सकते हैं, तो आपको कानूनी परेशानी नहीं होगी. अगर आप आविवाहित है तो आपको यही विकल्प चुनना चाहिए. अगर आपको कोई शिकायत है, तो आप help.oyorooms.com पर एक ईमेल से शिकायत भेज सकते हैं.

OYO के नियम

भारतीय संविधान के अनुसार अब जोड़ों के लिए होटलों में रुकना पूरी तरह से कानूनी है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा, कहता है कि कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार किसी को भी उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं कर सकता है. ऐसे में आप बिना किसी डर के आप अपने गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
oyo hotel OYO New Rules Oyo hotel theft
      
Advertisment