इन मैसेजेस के जरिए भाई को दें भाईदूज की बधाई, इस तरह बनाएं आज का दिन खास

Bhai Dooj 2021: अगर आप किसी वजह से अपने भाई के पास नहीं हैं तो इस भाई दूज कुछ स्पेशल मैसेजेस के जरिए उन्हें भाई दूज की बधाई दे सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
bhaidooj messages and wishes

bhaidooj messages and wishes ( Photo Credit : News Nation)

इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर 2021 को पड़ रहा है. भाई दूज (Bhai Dooj 2021) के इस त्योहार को यम द्वितीया के रूप में भी मानते हैं. इस दिन यम देवता की भी पूजा होती है. भाई-दूज का यह पावन पर्व भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है. इस दिन बहने भाई को तिलक लगाकर उसके लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं तो भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देता है. ऐसे में अगर आप किसी वजह से अपने भाई के पास नहीं हैं तो इस भाई दूज कुछ स्पेशल मैसेजेस के जरिए उन्हें भाई दूज की बधाई दे सकते हैं. ये हैं भाई दूज के मैसेजेस (Bhai Dooj 2021 Wishes In Hindi).

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj के मौके पर लें ये Gifts, भाई-बहन के लिए हैं एकदम परफेक्ट फिट

1. कैसी भी हो एक बहन होनी चाहये
बड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वाली
छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली
बड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वाली
छोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वाली
छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली
एक बहन होनी चाहये
बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वाली
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए.

2. फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
Happy Bhai Dooj 2021

3. यह त्योहार है बहुत खास
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास
Happy Bhai Dooj 2021

यह भी पढ़ें: दिवाली पर करेंगे ये गिफ्ट्स Choose, खुशी आएगी फेस पर जब आप करेंगे इन्हें Use

4. प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

5. भाई जब मेरे घर आया,
मेरा दिल बहुत हर्षाया,
प्रेम से मैंने तिलक लगाया,
प्रेम से भाई दूज मनाया.
Happy Bhai Dooj 2021..!

6. फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं.!!

आईपीएल-2021 Bhai Dooj 2021 भाई दूज के मैसेजेस bhai dooj 2021 wishes in hindi Happy Bhai Dooj Shayari For Brother In Hindi bhai dooj 2021 wishes
      
Advertisment