/newsnation/media/media_files/2024/12/29/leDWkdzRf8gaaCpiX0TK.jpg)
New Year party place Photograph: (social media)
New Year Party Place: पहले साल का जश्न मनाने के लिए लोग एक अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से इस दिन को इंजॉय करते हैं. इस दिन को कुछ लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं तो कुछ लोग दोस्तों के साथ मनाते हैं. वहीं यंग जेनरेशन इस दिन को पार्टी जमकर पार्टी करना पसंद करते हैं. दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार ऑप्शनों की कोई कमी नहीं है. अगर आप यादगार और धमाकेदार न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 38 बैरक और किट्टू सू जैसी जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. यहां आपको डांस, म्यूजिक, और लाजवाब माहौल के साथ नए साल का स्वागत करने का बेहतरीन मौका मिलेगा.
38 बैरक (38 Barracks)
अगर आप पार्टी के मूड में हैं और अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ नई दिल्ली में खास जगह तलाश रहे हैं, तो 38 बैरक आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. इस कैफे में न्यू ईयर पार्टी का माहौल और डीजे की लाइव परफॉर्मेंस हर पल को खास बना देती है. ढोल की धुन और डांस फ्लोर पर थिरकते लोग इस जगह को और भी रोमांचक बनाते हैं.
पार्टी का समय-31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से 1 जनवरी की सुबह 1:00 बजे तक
टिकट प्राइज- कपल के लिए 5,999 रुपये से शुरू
लोकेशन-एम-38, आउटर सर्किल, शंकर मार्केट के सामने, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
किट्टू सू (Kitty Su)
अगर आप अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार नाइट क्लब की तलाश कर रहे हैं, तो किट्टू सू एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह क्लब अपनी लक्ज़री के लिए फेमस है. INCA द्वारा इसे बेस्ट नाइट क्लब का खिताब भी मिल चुका है. यहां आपको शानदार म्यूजिक, कॉकटेल, और एक पॉश माहौल का अनुभव मिलेगा. परिवार के साथ स्टे की भी सुविधा इसे और खास बनाती है.
पार्टी का समय-31 दिसंबर की रात 9:00 बजे से 1 जनवरी की सुबह 1:00 बजे तक
टिकट प्राइज- 6,000 रुपये से शुरू
लोकेशन-बाराखंभा एवेन्यू, कॉनॉट प्लेस, मॉडर्न स्कूल के पास, नई दिल्ली
बुकिंग और जानकारी के लिए
न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग के लिए आप इन जगहों की ऑफिशियल वेबसाइट या इंस्टाग्राम पेज पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। वहां आपको टिकट प्राइस, एडिशनल ऑफर्स और पार्टी डिटेल्स की पूरी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-उम्र के हिसाब से कोलेस्ट्रॉल कितना होना चाहिए? यहां जानिए कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं