फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स के अलावा आपने सिचुएसनशिप तो सुना था, अब या 'टेक्स्टेशनशिप' क्या है?

रिलेशनशिप में सीरियस रिलेशनशिप, फ्लिंग और फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स के अलावा आपने सिचुएसनशिप के बारे में जरूर सुना है. लेकिन क्या आपने टेक्स्टेशनशिप के बारे में सुना है?

author-image
Priya Gupta
New Update
Textationship

Photo-social media

what is Textationship: पिछले कुछ सालों में केवल टेक्निकल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि रिश्तों में कई अपडेट आई है. रिलेशनशिप में सीरियस रिलेशनशिप, फ्लिंग और फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स के अलावा आपने सिचुएसनशिप के बारे में जरूर सुना है. लेकिन अपडेट  होने का सिलसिला जारी है, अब एक नया टर्म सामने आया है वो है 'टेक्स्टेशनशिप' अब ये नई बला का नाम है. चलिए इसके बारे में जानते है. 

Advertisment

क्या है टेक्स्टेशनशिप ?

आज के समय में जानें-अनजाने में टेक्स्टेशनशिप में फंसते जा रहे हैं. रिलेशनशिप का नया ट्रेंड यंगस्टर्स में काफी तेजी से फेमस हो रहा है. इसमें होता ये है कि जब दो लोग ज्यादातर टेक्स्ट मैसेज के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं. फोन पर बात करने वाले पर्सनल मिलने की जगह मैसेज पर बात करना ही पसंद करते हैं. फ्रेंडली, रोमांटिक या कहे इंटिमेंट टेक्स्ट मैसेज में बातें करते हैं. इस तरह की डेटिंग को टेक्स्टशनशिप कहते हैं. जब किसी के सामने फीलिंग्स शेयर नहीं कर पाते और मैसेजस के जरिए मानते हैं. ज्यादातर जेन जी (Gen Z) यानि की नई जनरेशन के बीच टेक्स्टेशनशिप को देखा जा रहा है.

मैसेज के जरिए बनाते हैं रिश्ता

टेक्स्ट मैसेज के जरिए रिश्ते बनाना और उसे तोड़ना उतना मुश्किल नहीं होता है, इससे एक-दूसरे को इमोशनल दर्द नहीं होता है. ऐसे रिश्ते कभी गहरे नहीं बन पाते. अगर आप एक रियल रिश्ते की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए  जोखिमभरा काम हो सकता है. यहां आपको रिश्तों में सिक्योरिटी नहीं मिलेगी. इश्लिए अगर आप किसी ऐसे इंसान से टेक्ट्स में अपनी फिलिंग शेयर करते हैं तो समझ जाइए कि आप टेक्स्टेशनशिप में है.

ये भी पढ़ें-Golddigger होते हैं ऐसे कपल, सिर्फ स्टेटस के लिए करते हैं शादी, जानिए क्या है ये नया रिश्तों का ट्रेंड

ये भी पढ़ें-गर्म पानी पीने से पहले जान के इसके नुकसान, सर्दियों में बीमारियों का हो सकता है बुलावा

ये भी पढ़ें-सिंगल रहना हो सकता है नुकसानदायक, शादी न करने वाले 80 प्रतिशत लोग डिप्रेशन का शिकार, स्टडी में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें-Jhansi Medical College Fire: इनक्यूबेटर में क्यों रखे जाते हैं नवजात शिशु? NICU में जान बचाने वाला उपकरण ऐसे बना काल

AI relationships relationship Couple Beautiful Couple
      
Advertisment