/newsnation/media/media_files/2024/11/16/6btZ2TaPjgRs0gBj2M8b.jpg)
Photo-social media
Unmarried People: आज के समय में शादी न करना एक चॉइस हो जाता है, महिलाओं में भी इसकी संख्या में इजाफा देखा है कि वे शादी नहीं करना चाहती बल्कि सिंगल रहना चाहती हैं. लेकिन सिंगल रहने क्या वाकई इंसान खुश रह सकता है? पूरी दुनिया में शादी को लेकर कई रिसर्च सामने आ चुकी है. हाल ही में एक नई स्टूडी सामने आई है, जिसमें पता चला है कि सिगल लोगों में डिप्रेशन का खतरा ज्यादा होता है. इस स्टडी में अमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, चीन और इंडोनेशिया के लोग शामिल थे.
अकेला इंसान मानसिक रूप से परेशान होने लगता है
स्टडी में यह बात सामने आई कि 18 साल की उम्र से अधिक के 80 प्रतिशत अविवाहित लोग तनाव या डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित हैं. जबकि विवाहित व्यक्तियों में यह प्रतिशत 40 से कम रहा. तलाकशुदा या अपने जीवनसाथी से अलग रहने वालों में भी कई तरह की मानसिक परेशानियां देखी गई है. इस स्टडी में शामिल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अधिकांश विवाहित लोगों का एक सपोर्ट सिस्टम होता है. यही नहीं, आर्थिक तौर पर भी वे अधिक सिक्योर होते हैं.
मैरेड कपल की सेहत होती है ज्यादा अच्छी
इस स्टडी में ये भी बाद पता चली कि हाई एजुकेटेड आदमी भी इमोशनल इंसिक्योरिटी के शिकार होते हैं. साइकोलॉजिस्ट डॉ. बेल्ला डी पाउलो कहती हैं, यह माना जाता है कि मैरेड स्त्री और पुरुष एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदार होते हैं. ऐसे में लाइफ की परेशानियों को एक साथ झेलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक अनमैरेड कपल की सेहत भी अनमैरेड कपल के मुकाबले बेहतर रहती है.केला व्यक्ति एक समय के बाद अपने आप पर दया करने लगता है.
ये भी पढ़ें-गर्म पानी पीने से पहले जान के इसके नुकसान, सर्दियों में बीमारियों का हो सकता है बुलावा
ये भी पढ़ें-सिर्फ दो हफ़्ते तक नियमित अदरक का सेवन करने से मिलेंगे गजब के फायदे, एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा!